मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज प्रोजेक्ट भवन में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी. बैठक में कैबिनेट स्तर के मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जहां बैठक के दौरान कोडरमा-जमुआ पथ 44 करोड़ सें बनने की स्वीकृति मिली. निर्वाचन कार्य के दौरान हिंसा में या दुर्घटना में घायल होने पर कर्मचारियों को मिलने वाले मुआवजा में बढोतरी की गई. अब ऐसे हालातों में घायल होने पर साढ़े 7 लाख तक की सहायता राशि मिलेगी. वहीं, उग्रवादी हिंसा में घायल या दिव्यांग होने पर ये राशि दोगुना हो जायेगी. इसके अलावा भी हेमंत कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी.
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर मुहर-
झारखंड पुलिस वायरलेस नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया
झारखंड प्रशासनिक सेवा नियमावली में आंशिक संशोधन किया गया
अब सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति वाले को भी शामिल किया जाएगा
विश्वविद्यालय और विद्यालय के शिक्षकों की बकाया राशि 6% ब्याज के साथ देने की स्वीकृति
कोडरमा जमुआ पथ में सुधार के लिए 44 करोड़ की राशि स्वीकृत
झारखंड राज्य वित्त रहित अधिनियम 2004 में संशोधन की स्वीकृति
मुख्य सूचना आयुक्त रांची के वेतन और सुविधाओं से जुड़े मामले में संशोधन
धनबाद के गोबिंदपुर में पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 3 अरब 25 करोड़ की स्वीकृति
धनबाद के गोबिंदपुर निरसा में ग्रामीण जलापूर्ति के लिए 6 अरब की स्वीकृति
हजारीबाग जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए 27 करोड़ की स्वीकृति
राज्य में ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर में घोषित करने की स्वीकृति
किन्नर समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करने की स्वीकृति दी गई
ट्रांसजेंडर को मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन की स्वीकृति
झारखंड राज्य बाल परियोजना पदाधिकारी 2023 के गठन की स्वीकृति
झारखंड राज्य औषधि जांच प्रयोगशाला से जुड़े नियमावली के गठन की स्वीकृति
अब 2.5 करोड़ तक के योजना की स्वीकृति विभागीय सचिव दे सकेंगे
HIGHLIGHTS
- हेमंत कैबिनेट की बैठक
- 35 प्रस्तावों पर मुहर
- जानिए क्या है खास
Source : News State Bihar Jharkhand