झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त को दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे. आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से यह उनका पहला साहिबगंज दौरा है. वहीं, बाबूलाल मरांडी राज्यधानी रांची से रेलमार्ग से साहिबगंज आएंगे. इसके बाद बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी के द्वारा अमर शहीद सिधो-कान्हू के जन्मभूमि भोग नाडीह से संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेगी. वहीं, 2024 चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का साहिबगंज के बरहेट का यह दौरा सबसे खास माना जा रहा है.
दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे बाबू लाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी का लगातार बरहेट दौरा होने से 2024 में बरहेट विधानसभा से जेएमएम को बड़ा झटका लग सकता है. जिसकी जानकारी राजमहल के बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने दिया है. बता दें कि रांची में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए बड़ा दिन है. देश के ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि है, जिसका झारखंड के साथ जुड़ाव है.
2024 को लेकर मरांडी का दौरा माना जा रहा खास
झारखंड बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. झारखंड की जनता सदैव उनके प्रति ऋणी रहेगी. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी के समर्थन में बातें तो बड़ी-बड़ी करती रही, लेकिन कभी भी आदिवासी भावना को समझने का काम नहीं किया. सरकार बने हुए साढ़े तीन साल हो चुका है, लेकिन ये लोग राज्य के विकास की जगह कमाने और लूटने में लगे रहे.
भोगनाडीह से संकल्प यात्रा का करेंगे शुभारंभ
झारखंड में सरकार की तरफ से प्रायोजित भ्रष्टाचार है, अधिकारी लूट-खसोट में लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 17 अगस्त यानी कल से सिदो कान्हो की धरती भोगनाडीह से संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है. जिसके माध्यम से इस राज्य को लुटेरों और भ्रष्टाचार से मुक्त करना है.
HIGHLIGHTS
- BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद साहिबगंज का पहला दौरा
- रांची से रेलमार्ग से साहिबगंज जाएंगे बाबू लाल मरांडी
- भोगनाडीह से संकल्प यात्रा का करेंगे शुभारंभ
Source : News State Bihar Jharkhand