झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मध्यप्रदेश दौरे पर रवाना हो गए. बता दें कि मध्यप्रदेश दौरे से पहले बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी तो वहां कोई चुनावी सभा है नहीं, क्योंकि चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. अभी वहां यात्रा चल रही है, उसी यात्रा में शामिल होंगे. बाबूलाल मरांडी के मध्यप्रदेश दौरे और आयोजित दो सभा पर निशाना साधते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश क्यों जाते हो, पहले यहां अपना मैदान मजबूत करिए, जिसकी पूछ यहां नहीं वो मध्यप्रदेश जाते हैं. जेएमएम प्रवक्ता मनोज ने भी बाबूलाल पर निशाना साधा.
MP दौरे के लिए बाबूलाल रवाना
निशाना साधते हुए मनोज ने एमपी दौरे और जनसभा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसका झारखंड में कोई असर नहीं रहा, वो मध्यप्रदेश में क्या असरकारक होगें. चलिए बीजेपी को खुश फहमी है तो ले जाए मध्यप्रदेश. बाबूलाल मरांडी को झारखंड में कोई आदिवासी नेता मानता है क्या, वो तो जनरल सीट से चुनाव लड़ते हैं. दो चार आदिवासी मिलेंगे, जो बाबूलाल मरांडी को आदिवासी नेता मानते हैं. ठीक है वो प्रदेश अध्यक्ष बन गए. बीजेपी की कमजोरी थी क्योंकि संतरे के फांक की तरह झारखंड में उनका संगठन है.
विपक्ष ने साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाते वो गए होंगे, पर वो वहां आदिवासियों को लुभा नहीं पाएंगे. उनका कोई काम आदिवासियों के हित में नहीं रहा है. आदिवासी समाज के लोग उनको आदिवासी बोलने में शर्म महसूस करते हैं क्योंकि आदिवासी विरोधी उनका चरित्र रहा है. आज हेमंत सोरेन और गुरुजी के प्रति अमर्यादित बातें करते हैं, जबकि आज पूरा देश गुरुजी के प्रति सम्मान व्यक्त करता है.
धार्मिक न्यास बोर्ड का मामला बढ़ा
बता दें कि फिलहाल झारखंड में धार्मिक न्यास बोर्ड का मामला बढ़ता नजर आ रहा है. राजधानी रांची में धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक पहाड़ी मंदिर पर हुई. जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया. वहीं, दूसरी ओर मंदिर के बाहर न्यास बोर्ड के खिलाफ पुराने कमिटी के सदस्य ने विरोध जताया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मन्दिर में न्यास बोर्ड की राजनीति नहीं चलेगी. जिस तरीके से मन्दिर में कमिटी बनाई गई है ये पुरी तरह से गलत है.
HIGHLIGHTS
- MP दौरे के लिए बाबूलाल रवाना
- विपक्ष ने साधा निशाना
- धार्मिक न्यास बोर्ड का मामला बढ़ा
Source : News State Bihar Jharkhand