सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दफ्तर में लगभग 10 घंटे तक पूछताछ किया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन से जुड़े मामले में चौथा समन भेज कर 23 सितम्बर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया है. इससे पहले 14 अगस्त 2023, 24 अगस्त 2023 और 9 सितंबर 2023 को सीएम हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े मामले में ईडी का समन भेजा जा चुका है. अब इसी मामले में चौथा समन भेजकर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. चौथे समन पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता जान चुकी है.
सीएम सोरेन के समन पर सियासत
चौथा समन क्या पांचवा और छठा समन भी आ सकता है. केंद्र सरकार के इशारे पर संवैधानिक एजेंसी किसी भी हद तक जा सकती है. राजनीतिक रूप से हमारी सरकार और हमारे नेता से मुकाबला कर नहीं सकते हैं . केंद्र की सरकार की नीतियों के विपरीत, केंद्र सरकार के सामने अपने हक और अधिकार को मजबूती से उठा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है. जनता देख रही है, जनता समय पर जवाब देगी.
ईडी के समन पर बीजेपी ने साधा निशाना
सीएम को ईडी के चौथे समन पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है. बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने कहा कि संविधान के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. लोकतंत्र में कोई बड़ी बात नहीं है, किसी को भी समन भेजा जा सकता है. जो भी जांच के दायरे में आएंगे, उनको समन भी जायेगा और पूछताछ भी होगी. सीएम क्यों भागना चाहते हैं, क्यों नहीं ईडी का सामना करना चाहिए. जमीन से जुड़े मामले में भेजे गए समन के बाद सीएम ने 14 अगस्त को ही ईडी को एक कड़ा पत्र लिख कर राजनीति से प्रेरित बताया था. इससे पहले भी अवैद्य खनन से जुड़े मामले में पिछले साल 17 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन से रांची के ईडी दफ्तर में लगभग 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी. ऐसे में ईडी के समन पर झारखंड में फिलहाल सियासी आरोप प्रत्यारोप थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
HIGHLIGHTS
- सीएम सोरेन के समन पर सियासत
- आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
- ईडी के समन पर बीजेपी ने साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand