मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच सीएम आवास में मुलाकात हुई. जिसके बाद से झारखंड का सियासी तापमान बढ़ गया है. इस मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जोरदार हमला बोला तो सूबे की सत्ताधारी दल ने भी पलटवार किया. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता की कवायत पर झारखंड में भी सियासत गर्म है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बीच हुए सियासी मुलाकात और नीतीश कुमार के संभावित झारखंड दौरे पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार थके हुए, हारे हुए और गलत रास्ते को चुनने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- इस महीने झारखंड में होगी 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
नीतीश कुमार थके हुए, हारे हुए और गलत रास्ते को चुनने वाले नेता
जो नकारात्मक राजनीति करते थे, उनके साथ नीतीश कुमार खड़े हैं. कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले नीतीश कुमार आज कांग्रेस का दामन थामे हुए हैं. लालू के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले आज भ्रष्टाचार से समझौता कर लालू के गोद में बैठे हुए नजर आ रहे. समय का इंतजार करें, एक ऐसा इतिहास लोग लिखेंगे. जो नीतीश कुमार के राजनीतिक गिरावट का एक उदाहरण देश की जनता देखेंगे, किस तरह से नैतिक मूल्यों को खत्म कर एक ऐसे काले कारनामे करने के लिए जिनका संबंध देश में भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या से है. भ्रष्टाचारियों के साथ हाथ मिलाने वाले के रूप में नीतीश कुमार जाने जायेगें.
मन की बात पर करोड़ों करोड़ खर्च किया
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस विधायक दल नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि नीतीश कुमार अभी सर्वमान्य नेता हैं और एक मुहिम लेकर चल रहे हैं. देश भर के सेक्युलर लोगों से मिल कर एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में सभी प्रदेश में नेता से मिलते हैं. बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा बोलने को है नहीं. मन की बात पर करोड़ों करोड़ खर्च किया. बीजेपी के पास जनता के हित का कोई मुद्दा नहीं है. ये सेंटिमेंट को जोड़ कर वोट लेना चाहते हैं.
देश में सबसे लोकप्रिय सीएम हेमंत सोरेन
मुलाकात और विपक्षी एकजुटता की कवायद पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जब दो कद्दावर नेता मिलेंगे, तो 2024 की रणनीति बनेगी. नीतीश कुमार एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में सामने आए हैं, जहां तक विपक्षी एकता की बात है. लोकप्रिय सीएम हैं, दूसरी तरफ हमारे युवा मुख्यमंत्री हैं, जो यूथ आइकॉन हैं. देश में सबसे लोकप्रिय सीएम हेमंत सोरेन हैं, धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करना, लोकतंत्र को मजबूत करना जिनका लक्ष्य है. उन सभी लोगों के एक साथ एक प्लेटफार्म पर आने की कवायत शुरू हो चुकी है. कर्नाटक चुनाव से बीजेपी के ढलान और पतन की शुरुआत दिखेगी.
बीजेपी के बयान पर झारखंड राजद ने भी जोरदार तरीके से पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ये बताता है कि देश की विपक्षी पार्टी एक जुट हो रही है. एक मंच पर आ रही है, तो बीजेपी में खलबली मची हुई है. अब बीजेपी के झूठ का दुकान बहुत ज्यादा दिन नहीं चल सकता है.
HIGHLIGHTS
- हेमंत सोरेन और ललन सिंह के मुलाकात पर सियासत
- बीजेपी का बड़ा बयान
- कहा- नीतीश कुमार थके हुए, हारे हुए नेता
Source : News State Bihar Jharkhand