Advertisment

Politics: सरना धर्म कोड पर सियासत तेज, आजसू सुप्रीमो का सीएम पर निशाना

सीएम हेमंत सोरेन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र के बाद से ही बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीएम सोरेन पर जमकर निशाना साधा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sudesh mahato

आजसू सुप्रीमो का सीएम पर निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

रांची में आजसू का शुक्रवार को महाधिवेशन का दूसरा दिन था. इस दौरान आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने तीन दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. रांची के मोरहाबादी मैदान में ये अधिवेशन चल रहा है. पार्टी संविधान के तहत हर पांच साल पर आजसू के केंद्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाता है. इस अधिवेशन के जरिए पार्टी ना सिर्फ अपनी ताकत का एहसास कराना चाहती है, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव से पहले जोश भरने की भी कोशिश करती है. वहीं, एक बार फिर से सरना धर्म कोड चर्चाओं में है. झारखंड में सरना धर्म पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: मानव तस्करी के मामलों पर सख्त हुए CM हेमंत सोरेन, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

आजसू सुप्रीमो का सीएम सोरेन पर निशाना

सीएम हेमंत सोरेन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र के बाद से ही बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीएम सोरेन पर जमकर निशाना साधा है. जहां सुदेश महतो ने कहा कि सीएम को जब Ed का समन आया तो उन्हें प्रधानमंत्री की याद आई. उन्होंने साथ ही सीएम पर प्रदेश की जनता को बरगलाने का आरोप लगाया, तो वहीं दूसरी ओर JMM सांसद महुआ माजी ने मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम रघुवर दास पर निशाना साधा. जहां उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग 17-18 साल पूरानी है और इसको लेकर रघुवर दास को केंद्र पर दबाव बनाना चाहिए. 

Advertisment

क्या है सरना धर्म कोड?

कुछ राज्यों के आदिवासी खुद को सरना धर्म का अनुयायी मानते हैं

इन राज्यों में झारखंड, प. बंगाल, ओडिशा और बिहार शामिल हैं

आदिवासी समुदाय प्राकृति की पूजा-अर्चना करते हैं

जल, जंगल और जमीन ही उनकी आस्था का केंद्र होता है.

HIGHLIGHTS

  • सरना धर्म कोड को लेकर सियासत तेज
  • सीएम सोरेन पर आजसू सुप्रीमो ने साधा निशाना
  • जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Sudesh Mahato cm soren AJSU supremo targets CM jharkhand politics Sarna Dharma Code
Advertisment
Advertisment