गुमला के आदिवासी इलाके तक आते-आते कभी विकास योजनाएं दम तोड़ देती थीं, लेकिन जब से देश की कमान पीएम मोदी ने संभाली उसके बाद से गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने लगा. ये बात हम नहीं बल्कि गुमला के आदिवासी और पिछड़े इलाके के गरीब लोग बोल रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि उनके लिए पक्का मकान और वक्त पर राशन मिलना एक सपने जैसा था, लेकिन आज लाखों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिल रहा है. पहले इन योजनाओं के लाभ के लिए सरकारी अफसरों का चक्कर काटना पड़ता था, लेकिन अब उनके खाते में सीधे पैसे आ रहे हैं और उनका आवास भी बन रहा है तो वहीं उज्जवला योजना के माध्यम से खाना पकाने के लिए गैस कनेक्शन भी दिया जा रहा. इन सभी योजनाओं के लिए ग्रामीणों ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
कभी सरकारी योजनाओं का होता था बंदरबांट
वहीं, ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता अन्नू कुमारी का कहना है कि अगर सरकार चाह ले तो बहुत कुछ हो सकता है. इस बाते को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. उनका कहना है कि एक समय था जब दिल्ली से गरीबों के लिए एक रुपया चलता था और नीचे तक आते आते उसका बंदरबांट हो जाया करता था, लेकिन अब लाभुकों का पैसा सीधे खाते में आता है. अभी गांव में कुछ मकान कच्चे रह गए हैं, जो जल्द ही पक्के मकान में तब्दील हो जाएंगे.
आज लाभुकों के खाते में डायरेक्ट जाते हैं पैसे
वहीं, मोदी सरकार के बेहतर काम को लेकर इलाके के बीजेपी सांसद भी काफी उत्साहित हैं. इलाके के बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत की माने तो मोदी सरकार ने गरीबों के लिए काफी ईमानदारी से काम किया है. जिसकी वजह से विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
पीएम मोदी के किए गए कामों से गरीबों की चेहरे पर आई मुस्कान को देखा जा सकता है. अब लोगों को सरकारी योजनाओं का डायरेक्ट लाभ मिलने लगा है. जिसकी वे प्रसंशा भी करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में क्या परिणाम होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा कि पीएम मोदी की इन योजनाओं का जनता के बीच कितना असर हुआ है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह
HIGHLIGHTS
- केंद्र की योजनाओं का मिल रहा गरीबों को फायदा
- लोगों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
- कभी सरकारी योजनाओं का होता था बंदरबांट
- आज लाभुकों के खाते में डायरेक्ट जाते हैं पैसे
Source : News State Bihar Jharkhand