Droupadi Murmu Jharkhand Visit: आज से झारखंड दौरे रहेंगी राष्ट्रपति, बाबा धाम में करेंगी पूजा अर्चना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिनों के झारखंड दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति आज देवघर में बाबा धाम मंदिर में पूजा करेंगी. इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगी.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Droupadi Murmu

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिनों के झारखंड दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति आज देवघर में बाबा धाम मंदिर में पूजा करेंगी. इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगी. कल खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति खूंटी में महिलाओं को संबोधित करेंगी. आपको बता दें कि राष्ट्रपति के तीन दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. आज से 26 मई तक तीन दिनों तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड में रहेंगी. राष्ट्रपति के दौरे से पहले जिला प्रशासन लगातार एयरपोर्ट से राजभवन और फिर राजभवन से नया हाईकोर्ट बिल्डिंग और ट्रिपल आईआईटी तक इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ताकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद रहे.

24 मई का रूट प्लान

  • राजभवन से हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक
  • बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हीनू चौक, बिरसा चौक
  • सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक
  • न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक, SSP आवास चौक
  • रेडिमय रोड चौक, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक
  • पुराना विधान सभा, शहीद मैदान चौक, शालीमार बाजार चौक
  • प्रभात तारा मैदान, JSCA स्टेडियम से नए HC के गेट नंबर-2 तक

25 मई का रूट प्लान

  • राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक
  • किशोर गंज चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक
  • बिरसा चौक, हीनू चौक से हवाई अड्डा तक
  • राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक
  • किशोर गंज चौक, सहजानंद चौक, कडरू कटिंग
  • देवेंद मांझी चौक, मेकॉन चौक, कमांडेंट आवास मोड़
  • कुसई घाघरा, घाघरा ब्रिज से सदाबहार चौक

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रपति मुर्मू के झारखंड दौरे की तैयारियां पूरी, बाबा धाम में 10:30 बजे तक श्रद्धालुओं की No Entry

26 मई का रूट प्लान

  • राजभवन से हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक
  • किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक
  • सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हीनू चौक से एयरपोर्ट
  • मेन रोड तक ब्रांच रोड पर बैरियर और ड्रॉप गेट लगे

झारखंड HC का नया भवन

  • HEC कैंपस में बना है हाईकोर्ट का नया भवन
  • 8 एकड़ में बना है हाईकोर्ट का नया भवन
  • HC के ग्रीन बिल्डिंग का दायरा लगभग 10 लाख वर्ग फीट
  • भवन में चीफ जस्टिस के लिए कार्यालय
  • जजों के बैठने के लिए भी भवन में जगह
  • 540 एडवोकेट चैंबरों की भी व्यवस्था
  • कोर्ट और न्यायाधीशों के लिए कमरे की व्यवस्था

देवघर में उत्सव का माहौल

वहीं, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर देवघर में उत्सव का माहौल है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्रपति के बाबा धाम आने की खुशी में स्थानीय टावर चौक पर जमकर आतिशबाजी की और दीपोत्सव मनाया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि महामहिम का देवघर आगमन काफी हर्ष का विषय है. बाबा बैधनाथ महामहिम की सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे. बुधवार की सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  9 बजे मंदिर पहुंचेंगी, जहां सांसद निशिकांत दुबे भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news droupadi-murmu President Droupadi Murmu president Droupadi Murmu on Jharkhand Visit president Droupadi Murmu in Deoghar Temple
Advertisment
Advertisment
Advertisment