झारखंड : RIMS अस्पताल के ICU वार्ड से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार रिम्स (RIMS) के आईसीयू वार्ड से कैदी आशीष शुक्रवार की सुबह ड्यूटी में तैनात सिपाही को चकमा देकर भाग गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड : RIMS अस्पताल के ICU वार्ड से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

झारखंड की रांची से शुक्रवार को बीजेपी नेत्री और किंग लैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और बेटे रितेश हत्याकांड का आरोपी आशीष घोष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार रिम्स (RIMS) के आईसीयू वार्ड से कैदी आशीष शुक्रवार की सुबह ड्यूटी में तैनात सिपाही को चकमा देकर भाग गया. आशीष को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रिम्स इलाज कराने को लाया गया था. कैदी आशीष की सुरक्षा में जेल के दो सिपाही भी तैनात थे. वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने शोर मचाते हुए कैदी को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

जेल में तबीयत खराब होने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था कैदी

कैदी के भागने की सूचना बरियातू थाने को दी गयी. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खंगाल रही है. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कैदी आशीष घोष को जेल में रहने के दौरान कई दिनों से चक्कर आ रहे थे. जेल अस्पताल में इलाज के बाद सेहत बेहतर नहीं होने के कारण रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में डॉ विद्यापति के वार्ड में इलाज चल रहा था, जहां से उसे आईसीयू में गुरुवार को शिफ्ट किया गया था. कैदी आशीष आईसीयू में शुक्रवार की सुबह बाथरूम जाने के बहाने सिपाही को चकमा देकर रिम्स परिसर के वार्ड से खिड़की से कूदकर भाग गया.

यह भी पढ़ें- बिहार: रसोई गैस के लिए मची मारामारी, सुबह से लग रहीं लंबी कतारें

दोहरे हत्याकांड में जेल गया था आशीष

रिम्स से फरार कैदी आशीष घोष दोहरे हत्याकांड का आरोपी है. इस मामले में आशीष के अलावा कर्रा रोड निवासी राजेश कुमार भगत उर्फ गुड्डू और राहुल कुमार सिंह को भी जेल गया था. बता दें कि बरियातू थाना क्षेत्र में बीजेपी नेत्री सह किंगलैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और उनके दत्तक पुत्र की हत्या तीनों अपराधियों ने मिलकर बेरहमी से हिल व्यू रोड स्थित उनके घर में कर दी थी. हत्या करने के बाद पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया था. हत्या के मामले की गहनता से जांच की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

रिम्स से फरार कैदी आशीष घोष दोहरे हत्याकांड का आरोपी है. इस मामले में आशीष के अलावा कर्रा रोड निवासी राजेश कुमार भगत उर्फ गुड्डू और राहुल कुमार सिंह को भी जेल गया था. बता दें कि बरियातू थाना क्षेत्र में बीजेपी नेत्री सह किंगलैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और उनके दत्तक पुत्र की हत्या तीनों अपराधियों ने मिलकर बेरहमी से हिल व्यू रोड स्थित उनके घर में कर दी थी. हत्या करने के बाद पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया था. हत्या के मामले की गहनता से जांच की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Source : News Nation Bureau

RIMS ICU में दुल्हन RIMS Ranchi
Advertisment
Advertisment
Advertisment