नियोजन नीति को लेकर आज राजधानी रांची की सड़कों पर संग्राम दिखा. जहां 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन समेत राज्य के कई छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की. इस बीच छात्रों और सुरक्षा पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. 60/40 के खिलाफ आंदोलन पर सीएम आवास घेराव करने निकले छात्र संगठनों को रोकने पर नाराज छात्रों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस बीच छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया, जिसके बाद ये आंदोलन उग्र हो गया. जमकर धक्का-मुक्की भी हुई और पुलिस ने सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कई छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं, गिरफ्तार छात्रों को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में रखा गया है.
नियोजन नीति पर संग्राम
छात्रों का 72 घंटे का महाआंदोलन
सीएम आवास के बाहर धारा-144 लागू
200 मीटर के दायरे में जुलूस, रैली पर रोक
1200 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात
जैप-10 की महिला जवान भी तैनात
18 अप्रैल को सभी प्रखंडों पर मशाल जुलूस
19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान
60/40 के खिलाफ बुलाया बंद
बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट
कई संगठनों ने बंद को दिया समर्थन
प्रशासन की कार्रवाई पर युवाओं में आक्रोश
प्रदर्शन के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर युवा और आक्रोशित हो गए. उग्र प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया. जिसके विरोध में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रशासन की हरकत से हम डरने वाले नहीं है. युवा छात्रों की रिहाई की मांग रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अगर हमारे युवा छात्रों को रिहा नहीं किया जाता तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा और हर एक जिले में मशाल जुलूस निकाला जाएगा.
सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार
नियोजन नीति को लेकर सड़क से लेकर सियासी गलियारे तक घमासान मचा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में भी वार-पलटवार का दौर जारी है. छात्रों के प्रदर्शन को लेकर जहां कांग्रेस का कहना है कि छात्रों को धैर्य रखने की जरूरत है तो वहीं बीजेपी सरकार पर हमलावर हो रही है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने छात्रों पर लाठीचार्ज पर भी सवाल उठाए हैं.
HIGHLIGHTS
- नियोजन नीति को लेकर आज रांची में विरोध-प्रदर्शन
- सीएम आवास और सचिवालय के पास धारा 144 लागू
- दर्जनों छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand