Advertisment

आर्टिकल 370 खत्म करना चाहते हैं Rahul Gandhi, अमित शाह ने कह दी बड़ी बात

Amit Shah: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गिरिडीह पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शाह ने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कह दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
amit shah in jharkhand
Advertisment

Amit Shah: 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं, 38 सीटों पर मतदान को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. झारखंड में कारखाने लगे, बिजली बनकर यहां से आए, इसके लिए नहीं है. झारखंड सिर्फ उत्पादों के लिए नहीं है. जेएमएम सरकार का ध्यान सिर्फ घुसपैठियों को घुसाने पर है. यह घुसपैठ रोकनी चाहिए या नहीं रोकनी चाहिए.ये घुसपैठिए झारखंड में आकर हमारी भोली-भाली बच्चियों से दूसरी, तीसरी और चौथी शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं. 

घुसपैठिए से जमीन वापस लेंगे- शाह

झारखंड वालों कमल फूल की सरकार बना दो, मैं आपको वादा करता हूं कि इंसान तो क्या झारखंड में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. जिन घुसपैठियों ने बेटियों की जमीन हड़प लिया है, कान खोलकर सुन लो, हेमंत सरकार का समय समाप्त हो गया है और आफका भी समय समाप्त हो चुका है. एक-एक को चुनकर हम उन्हें झारखंड से बाहर भेजेंगे. हम ऐसा कानून लाएंगे कि जिन्होंने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वह भी वापस देनी पड़ेगी. 

राहुल गांधी 370 खत्म करना चाहते हैं- शाह

आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है, धारा 370 हटानी चाहिए थी या नहीं हटानी चाहिए थी. कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी की पार्टी धारा 370 को वापस लाना चाहती है. मैं बता देता हूं कि राहुल बाबा गिरिडीह की भूमि पर बैठ कर बता देना. आप क्या आपकी चार पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती है. ये कश्मीर भारत की है और इसे कोई नहीं छीन सकता. 10 साल तक इन्होंने राज किया. सोनिया-मनमोहन की सरकार थी. आए दिन पाकिस्तान वाले कश्मीर में हमला करते थे. आपने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, इन्होंने पुलवामा और उरी पर अटैक किया तो मोदी जी ने 10 दिन में एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइल कर आतंकवादियों का खात्मा किया. 

यह भी पढ़ें- मंच पर ही सोलापुर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला

जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा होगा साफ- शाह

वहीं, नक्सलियों की घुसपैठ पर बीजेपी लगातार जेएमएम सरकार पर हमला बोल रही है. एक बार फिर से अमित शाह ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि झारखंड ने सालों तक नक्सलवादियों को झेला है. नक्सलियों ने झारखंड को तबाह करने की कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन मोदी जी झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम नरेंद्र मोदी से करेंगे. हमारे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बैठे हैं. मैं यहां से कह कर जाता हूं कि छत्तीसगढ़ में भी जो नक्सलवाद बचा है, उसे 31 मार्च 2026 से पहले समाप्त कर देंगे. झारखंड वालों, गिरिडीह वालों परिणाम जानना है क्यो तो मैं पेपर लिख कर देता हूं कि पहले चरण में जेएमएम और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.  

rahul gandhi amit shah jharkhand-news Jharkhand News Hindi Bihar Jharkhand Newss Jharkhand Elections Jharkhand elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment