रामगढ़ जिले के पतरातु ताला तांड की बेटी दहेज की बलि चढ़ गई. यहां फांसी लगने से लड़की की मौत का मामला सामने आया है. जिसे लेकर परिजनों ने शिवाजी नगर थाना में मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, मामले पर शिवाजी नगर पुलिस अभी तक दोषी पति को गिरफ्तार नहीं पाई है. पुलिस के बयान अनुसार अभी जांच पड़ताल जारी है. वहीं, परिजनों द्वारा लड़की के शव को पैतृक गांव पतरातु ताला तांड लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. इस दुख की घड़ी में हैरानी की बात ये है कि लड़की के पति सहित ससुराल से एक भी लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए.
दहेज उत्पीड़न की हत्थे चढ़ी विवाहिता
मिली जानकारी के अनुसार पतरातु ताला तांड की चांदनी गुलबसा की शादी 7 फरवरी 2023 में मेराज के साथ मांडू थाना क्षेत्र के लइयों में हुई थी, लेकिन मेराज गुड़गांव के किसी कंपनी में कार्यरत था, जिस कारण अपने पत्नी को लेकर हरियाणा में गुड़गांव के शांति नगर आयत अपार्टमेंट में लेकर साथ रहने लगे. परिजनों के बयान अनुसार शादी के दुसरे दिन से ही मेराज अपने पत्नी चांदनी गुलबसा को दहेज उत्पीड़न के लिए प्रताड़ित करने लगा था.
पतरातू गांव में शौक की लहर
शादी होने के बाद मेराज का अपनी पत्नी गुलबसा के प्रति हमेशा कड़वा व्यवहार और दहेज का लोभ रहता था. जिसके चलते कई बार मेराज अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था. इस दौरान मृतका पर दहेज के लिए भी दुर्व्यवहार किया जाता था. मृकता के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी हत्या की गई है. उनके द्वारा कई बार लड़के को समझाया भी गया था, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पतरातू गांव में शौक की लहर है.
HIGHLIGHTS
- फिर दहेज की बलि चढ़ी एक बेटी
- दहेज उत्पीड़न की हत्थे चढ़ी विवाहिता
- फांसी लगने से हुई मौत
- पतरातू गांव में शौक की लहर
Source : News State Bihar Jharkhand