Jharkhand News: रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 बच्चों की ऐसे बचाई जिंदगी

. रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा सभी को मुक्त कराया गया है. वहीं, इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
child

रेलवे चाइल्ड लाइन( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 5 बच्चों की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली है. अगर रेलवे पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो ये बच्चे भी मानव तस्करी के शिकार हो जाते और फिर शायद कभी वापस नहीं मिलते, लेकिन रेलवे पुलिस की नजर उन पर पड़ गई और सभी बच्चों को बचा लिया गया. रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा सभी को मुक्त कराया गया है. वहीं, इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इन बच्चों को कहा लेकर जाया जा रहा था. इनके तार कहां से जुड़े हैं. 

5 लोगों को कराया गया मुक्त 

दरअसल, बरकाकाना रेलवे स्टेशन तीन नंबर प्लेटफार्म से रांची चोपन एक्सप्रेस से मानव तस्करी के लिए ले जा रहे 5 लोगों को बरकाकाना रेलवे पुलिस और रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा तस्करों से मुक्त कराया गया है. जिसमें तीन नाबालिग और दो बालिक है. हैरानी की बात तो ये है की पांचों एक ही परिवार से हैं. हालांकि इस मामले में आरोपी ने कहा कि साहेबगंज से डाल्टनगंज काम के लिए लोगों को ले जाए जा रहा था. उन्होंने कहा कि निजी काम कराने के लिए सभी को डालटेनगंज लेकर जा रहा था.

यह भी पढ़ें : बोकारो: हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 4 की मौत, सीएम हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने जताया दु:ख

आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार

वहीं, पूरे मामले को लेकर रेलवे पुलिस का कहना है कि सभी को मानव तस्करी के लिए लेकर जाया जा रहा था. रेलवे पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए मानव तस्करी मामले में ले जा रहे हैं संतोष कुमार साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दूसरी तरफ रेलवे पुलिस और सीडब्ल्यूसी के द्वारा 5 लोगों को मुक्त कराया गया है. पांचों लोगों को सीडब्ल्यूसी को सौंपने की तैयारी हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने बचा ली 5 बच्चों की जिंदगी 
  • 5 लोगों को कराया गया मुक्त
  • आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Ramgarh News Ramgarh Police Ramgarh Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment