Advertisment

Ranchi Land Case: जानिए कौन है कारोबारी विष्णु अग्रवाल? जिससे आज ED करेगी पूछताछ

सेना जमीन घोटाले में ED का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ED आज पूछताछ करेगी.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
ed office file pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सेना जमीन घोटाले में ED का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ED आज पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए ED ने सुबह 10.30 बजे बुलाया है. जमीन खरीद-बिक्री मामले में ED सवाल करेगी. आपको बता दें कि विष्णु अग्रवाल सेना जमीन घोटाले का आरोपी है. सेना के 4 एकड़ से अधिक जमीन बेचने का आरोप लगा है. सेना की जमीन 2019 में 14 लोगों को बेची गयी थी. जमशेदपुर के एक कारोबारी ने ये जमीन बेची थी. विष्णु अग्रवाल ने सेना की जमीन के कुछ हिस्से की जमीन पुनीत भार्गव से 1.80 करोड़ रुपए में खरीदी थी. उसी पैसे में से 1.50 करोड़ रुपए जमीन पावर ब्रेकर प्रेम प्रकाश के खाते में ट्रांसफर हुए थे. फिलहाल प्रेम प्रकाश इसी मामले में न्यायिक हिरासत में है. साथ ही आपको बता दें कि विष्णु अग्रवाल का परिवार कई विवादों में रहा है. चेशायर होम रोड की जमीन के कागजात में छेड़छाड़ का भी आरोप है.

कौन है विष्णु अग्रवाल?

  • कोलकाता का कारोबारी है विष्णु अग्रवाल
  • करीब 1 साल पहले पुरुलिया से रांची आकर बसा विष्णु अग्रवाल
  • रांची में 500 करोड़ से ज्यादा के जमीन का मालिक है अग्रवाल
  • कई मंत्री और विधायकों से विष्णु अग्रवाल के अच्छे संबंध
  • विपक्षी पार्टियों के भी कई बड़े नेताओं पर अच्छी पकड़
  • रांची में कई बड़े मॉल और होटल का मालिक है विष्णु अग्रवाल
  • विष्णु अग्रवाल के संपर्क में हैं कई IAS-IPS अधिकारी

यह भी पढ़ें : CM सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में BJP का 20 साल का जंग

हिमांशु मेहता और हमीद अख्तर को भेजा समन

वहीं, सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले में झारखंड हाईकोर्ट के वकील हिमांशु मेहता और जेल अधीक्षक को ईडी ने समन भेजा है. जेल अधीक्षक हमीद अख्तर को 26 जून और हिमांशु कुमार मेहता को 28 जून को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया गया है. गलत दस्तावेज के आधार पर जयंत कनार्ड को जमीन का मालिकाना हक दिलवाने का आरोप है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को मिल रही सुविधा के बाबत जेल अधीक्षक हमीद अख्तर से पूछताछ होगी. बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पीएमएलए कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक जेल की सीसीटीवी फुटेज नहीं देने के अलावा जेल में Money Laundering के आरोपियों के मिल रही सुविधाओं के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • सेना जमीन घोटाले में ED का शिकंजा
  • कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ED आज करेगी पूछताछ 
  • ED ने सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया
  • जमीन खरीद-बिक्री मामले में ED करेगी सवाल-जवाब

Source : News State Bihar Jharkhand

ed jharkhand-news Vishnu Agarwal Ranchi Land Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment