जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन लगातार जारी है. डिप्टी रजिस्टार वैभवमणि त्रिपाठी से ED पूछताछ कर रही है. वैभवमणि त्रिपाठी पर जालसाजी का आरोप हैं. चेशायर होम रोड की जमीन खरीद-बिक्री का आरोप है. आपको बता दें कि रांची में सेना की जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन लगातार जारी है. ED ने मामले में अब तक 7 लोगों से पूछताछ की है. वहीं, IAS छवि रंजन से भी पूछताछ की गयी है. उन्हें दूसरी बार ईडी ने बुलाया है. पिछली पूछताछ के दौरान जमीन घोटाला में हिरासत में लिए गए आरोपियों ने IAS छवि रंजन को ही इस घोटाले का मास्टर माइंड बताया था.
अब IAS छवि रंजन दूसरी बार पूछताछ की जाएगी. ऐसा नहीं है कि आर्मी जमीन घोटाला मामले में केवल सीमित लोगों से पूछताछ की जाएगी. सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी के बाद कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदिप मिश्रा से भी पूछताछ करेगी. उन्हें 2 मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. वहीं, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को 2 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पहले उन्हें एक मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था. रांची के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को ED ने आगामी आठ मई को पूछताछ के लिए बुलाया है.
जमीन घोटाला मामले में एक्शन
- सेना की जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन
- सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी से पूछताछ जारी
- मामले में अब तक 7 लोगों से ED ने की पूछताछ
- मामले में IAS छवि रंजन से की गई पूछताछ
- सातों आरोपियों ने IAS को बताया मास्टर मांइड
- मामले में IAS से दूसरी बार पूछताछ करेगी ED
मामले में इनसे होगी पूछताछ
- कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार से होगी पूछताछ
- 2 मई को ED ऑफिस बुलाए गए त्रिदिप मिश्रा
- 4 मई को IAS छवि रंजन से होगी पूछताछ
- दूसरी बार IAS छवि रंजन से ED करेगी सवाल
- व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से 8 मई को पूछताछ
HIGHLIGHTS
- रांचीः जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन
- डिप्टी रजिस्टार वैभवमणि त्रिपाठी से ED की पूछताछ जारी
- डिप्टी रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी पर जालसाजी का आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand