आज देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार.' सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में तिरंगा फहराया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. हेमंत सोरेन ने एक के बाद एक अपनी सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को गिनाया. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खातियान योजना के बारे में सीएम हेमंत सोरेन ने विस्तार पूर्वक बताया.
समस्त राज्यवासियों को मां सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।
मां सरस्वती आप सभी को सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/W23DzFudWC— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 26, 2023
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेने ने कहा कि नमन राष्ट्रपिता, पं. जवाहरलाल नेहरू, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल, शहीदे आजम भगत सिंह, बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेदकर सहित उन महान विभूतियों को, जिनके नेतृत्व में हमारे देश ने स्वतंत्रता प्राप्त की. मैं झारखण्ड के सभी महान विभूतियों भगवान बिरसा मुण्डा, तिलका मांझी, वीर शहीद सिद्धो-कान्हू चाँद-भैरव, फूलो-झानो, पोटो हो, नारो हो, बीर बुधु भगत, जतरा टाना भगत, नीलाम्बर-पीताम्बर, शेख भिखारी, पाण्डेय गणपत राय, शहीद विश्वनाथ शाहदेव को भी नमन करता हूँ.
सीएम ने आगे कहा कि सरकारी कर्मियों की इस चिर-प्रतीक्षित माँग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को (OPS) लागू किया. अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने एवं सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को पारित कराया है.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2023: झारखंड के डॉ. जानुम सिंह सोय को 'पद्म श्री' सम्मान
सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगे कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके. इसके लिए विगत वर्ष "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के तहत हर जरूरतमंद की आजीविका को सुदृढ़ करने हेतु विकास योजनाओं से लाभान्वित किया गया. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु हम कृतसंकल्पित हैं. भारत सरकार द्वारा जारी किये गये शैक्षणिक सूचकांक में विगत एक वर्ष में राज्य को 29 अंकों का इजाफा हुआ है जो पूरे देश में सर्वाधिक है. गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई. स्टूडेंट्स को Engineering, Medical, Law, Research तथा IITs एवं IIMs जैसी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी.
सीएम ने आगे कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार पाने अथवा स्वरोजगार करने योग्य बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के निमित्त "मुख्यमंत्री सारथी योजना" का शुभारंभ किया गया है. योजना के तहत प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. राज्य की बालिकाओं के कल्याण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रारंभ की है. प्रत्येक बालिका को ₹40,000 तक की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. अबतक करीब 5.50 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ दिया गया है. हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा हेतु देय सहायता अनुदान की राशि को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया है। साथ ही पूर्व से स्वीकृत असाध्य रोगों की सूची में अन्य असाध्य रोगों को भी शामिल किया गया है.
सीएम हेमंत ने आगे कहा कि राज्य की 38,432 आंगनबाड़ी सेविका, 35.881 आंगनबाड़ी सहायिका तथा 2551 लघु आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में बढ़ोतरी कर क्रमशः ₹9500, ₹4750 तथा ₹9500 प्रतिमाह किया है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य के 6 लाख 15 हजार से अधिक किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से तात्कालिक सुखा राहत हेतु कुल 215 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया है . इसके साथ-साथ झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के अन्तर्गत अबतक लगभग 4 लाख 20 हजार लाभुकों को कुल ₹1671 करोड़ का ऋण माफ किया गया है.
ये भी पढ़ें-Republic Day 2023: राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, हेमंत सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई
अपने संबोधन में सीएम ने आगे कहा कि सिंचाई सुविधा के विस्तार हेतु कुल 43 सिंचाई योजनाओं का पुनरूद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा पुनर्बहाल की गयी है एवं विभिन्न जिलों में 30 योजनाओं के नहरों का पुनरुद्धार कार्य प्रगति पर है. सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत कुल लगभग 34 लाख लाभुकों को प्रतिमाह प्रति लाभुक ₹1000 पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है. सर्वजन पेंशन योजना के अन्तर्गत 20 लाख से अधिक वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जनों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है.
सीएम ने आगे कहा कि वर्ष 2021-22 में कुल 3031 KM पथों के Riding Quality में सुधार तथा 11 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया है। वर्ष 2022-23 में लगभग ₹1560 करोड़ से 32 पथ एवं पुल योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों, विशेष कर वंचित वर्गों तक पहुँचे, सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. जनता की सहभागिता एवं रचनात्मक सहयोग से राज्य के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में हमारी सरकार सक्षम होगी, ऐसा मेरा विश्वास है.
HIGHLIGHTS
- देश मना रहा है 74वां गणतंत्र दिवस
- कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न का माहौल
- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में फहराया तिरंगा
Source : News State Bihar Jharkhand