गुमला जिला मुख्यालय से करमटोली व बांसडीह होते हुए चैनपुर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने से इलाके के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस सड़क के बनने से दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही इलाके में विकास का कार्य भी तेज हो जाएगा. गुमला झारखण्ड का एक ऐसा जिला है, जहां आज भी कई इलाकों में विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. जिसका मुख्य कारण है उस इलाके तक जाने के लिए सड़क का नहीं होना. इस बात को जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने गंभीरता से लिया. ठीक उसी प्रकार सूबे की हेमंत सोरेन की सरकार भी सड़कों को बनाने को लेकर गंभीर नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- झारखंड के तुबेद कोल माइंस विवाद पर फिर हुआ हंगामा, कब होगा समाधान?
सड़क निर्माण से 2 दर्जन गांवों को सीधा मिलेगा लाभ
उसी का परिणाम है कि लंबे समय के आंदोलन के बाद गुमला से चैनपुर तक करमटोली व बांसडीह होते हुए जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है. इस सड़क के बनने से इलाके के दो दर्जन से अधिक गांव को सीधा लाभ तो मिलेगा ही साथ ही अब गुमला से डाल्टेनगंज व चैनपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी. जिससे इलाके के विकास में तेजी आएगी. इस इलाके के लोग पहले जंगल-पहाड़ों से होकर शहर आते थे.
ग्रामीणों को जीवन होगा आसान
स्कूल की पढ़ाई के साथ ही बीमारी के समय लोगों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब सड़क के निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. स्कूली बच्चों की मानें तो अब उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार अब उनका जीवन आसान हो जाएगा. खासकर लोग जब बीमार पड़ते हैं, तो उस समय दिक्कत नहीं होगी. समय पर उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल लाया जा सकता है.
2023 के दिसंबर तक कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण
जिला के स्थानीय लोगों ने कहा कि पहाड़ पर काफी गांव मौजूद है. जिसके आने-जाने का कोई रास्ता नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस सड़क के बन जाने से इलाके में विकास में तेजी आएगी. बारिश में यह पूरा क्षेत्र टापू बन जाता था, अब लोगों को उससे निजात मिल पाएगा. जिला के डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि इसी तरह कई सडकों के निर्माण को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजने के साथ ही वन विभाग से अनापत्ति ली जा रही है. 2023 के दिसंबर तक कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होगा.
रिपोर्टर- सुशील कुमार सिंह
HIGHLIGHTS
- गुमला के इन इलाकों में होगा सड़क निर्माण
- सड़क निर्माण से 2 दर्जन गांवों को सीधा मिलेगा लाभ
- 2023 के दिसंबर तक कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण
Source : News State Bihar Jharkhand