झारखंड के साहिबगंज जिले में 22 साल की रूबिका की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिस को आज घटना के 14 दिनों के बाद रूबिका का सिर बोरियो थाना इलाके के एक तलाब से मिला है. बता दें कि पुलिस द्वारा रूबिका हत्याकांड में आरोपी पति दिलदार अंसारी समेत अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इससे पहले रूबिका की एक अंगूली, एक कंधा, एक कूल्हा, एक हाथ, पीठ का निचला हिस्से के फेफड़े और पेट के अंश के कुछ टुकड़े को बरामद किए गए थे. उसके बाद भी पुलिस की जांच जारी रही और पुलिस ने दो अंगुली व पेट का हिस्सा आंगन बाड़ी केंद्र बोरियो संथाली से बरामद किया था लेकिन पुलिस को रूबिका का सिर नहीं मिला था. पुलिस ने दिलदार के मामा माईनुल अंसारी के पड़ोसी मोहम्मद मैन्युल अंसारी के घर से मृतका के चप्पल व खून से लतपथ कपड़े को बरामद किया हैं.
#Sahibganj की रुबिका पहाड़िन हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, 14 दिनों बाद बोरियो थाना इलाके के तालाब से मिला सिर@sahibganjpolic2 @JharkhandPolice #MurderCase #JharkhandNews #NewsStateBiharJharkhand pic.twitter.com/4Ht0DmYU6P
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) December 31, 2022
ये भी पढ़ें-Sahibganj Murder Case: 22 साल की रूबिका के टुकड़े-टुकड़े कर लगाए ठिकाने, मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी
शव के कर दिए थे कई टुकड़े
जानकारी की मानें तो जब रूबिका की हत्या की गई, उस समय उसका पति घर पर मौजूद नहीं था. दरअसल, रूबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी, जिसे उसके घरवाले पसंद नहीं करते थे. जब उन्होंने रूबिका को अकेले देखा तो उसे घरवालों ने जान से मारने का प्लान बनाया और उसके टुकड़े-टुकडे कर दिए. उसकी सास ने उसे अपने भाई के घर लेकर गई और वहां सबने मिलकर निर्ममता से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों ने किया विरोध, आंदोलन करने का किया ऐलान
आरोपी दिलदार ने रूबिका से की थी दूसरी शादी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बोरियो थाना क्षेत्र के गोड्डा पहाड़ की पहाड़िया समुदाय की 22 वर्षीय युवती रूबिका पहाड़िन और बोरियो बेल टोला के दिलदार अंसारी ने एक-दूसरे से प्रेम विवाह किया था. दिलदार पहले से शादीशुदा था, जिस कारण उसके घर वालों को रूबिका पसंद नहीं थी.
हत्यारोपी रूबिका का पति दिलदार अंसारी
आदिवासियों की 32 जनजातियों में एक है पहाड़िया
यह जनजाति पहाड़ों पर रहती है और वहां एक जगह अधिकतम 20-25 घर होता है. दिनोंदिन इन जनजाति की संख्या घटती जा रही है. जिले में इनकी आबादी 80-85 हजार के आसपास है. एक अनुमान के मुताबिक 90 प्रतिशत पहाड़िया धर्मांतरण कर ईसाई बन चुके हैं. संताल परगना की प्रमुख आदिवासी जनजाति संताल से इनकी प्रतिद्वंद्विता है.
HIGHLIGHTS
- रूबिका हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- तलाब से बरामद किया रूबिका का सिर
- कई टुकड़ों में बरामद किया गया था रूबिका का शव
Source : News State Bihar Jharkhand