साहिबगंज जिले से एक बार फिर दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. जहां जंगल में एक महिला की लाश टुकड़ों में मिली है. जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी चीख निकल गई. बताया जा रहा है कि लाश आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की है. जो की कई दिनों से लापता थी. पति ने ही दूसरी पत्नी के लिए उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने फिलहाल पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
कई टुकड़े में मिला शव
मामला साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के चट पहाड़ की है. जहां आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की मानव अंग कई टुकड़े में पहाड़ के जंगल में फेका हुआ मिला है. इस बात कि आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन की हो सकती है. क्योंकि घटनास्थल से मालोती के कपड़े भी मिले हैं. इसके साथ ही खून से सनी नाइटी, चप्पल, बाल और बाइक की चाभी भी मिली है. बता दें कि 27 अप्रैल को मालोती सोरेन लापता हो गई थी. जिसको लेकर मालोती की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया था और अब पहाड़ से उसकी लाश मिली है.
2007 में हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार मालोती सोरेन की शादी 2007 में बांझी चटकी गांव के प्रधान के पुत्र तलु किस्कू से धूमधाम से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. मृतका की बहन ने बताया कि मालोती के पति ने 19 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर घर आ गया. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. परिजनों के आरोप है कि पति ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की है. बोरियो थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- महिला की लाश टुकड़ों में मिली
- आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की है लाश
- 27 अप्रैल से लापता थी मालोती सोरेन
- 2007 में हुई थी दोनों की शादी
Source : News State Bihar Jharkhand