झारखंड के साहिबगंज जिले में 22 साल की रूबिका की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस उसके पति दिलदार अंसारी समेत ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी की है. शनिवार के देर शाम तक मृतक रूबिका की एक अंगूली, एक कंधा, एक कूल्हा, एक हाथ, पीठ का निचला हिस्से के फेफड़े और पेट के अंश के कुछ टुकड़े को बरामद किए गए थे. इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने दो अंगुली व पेट का हिस्सा आंगन बाड़ी केंद्र बोरियो संथाली से बरामद किया. हालांकि, अबतक जांच में पुलिस के हाथ रूबिका का सिर नहीं लगा है. पुलिस ने दिलदार के मामा माईनुल अंसारी के पड़ोसी मोहम्मद मैन्युल अंसारी के घर से मृतका के चप्पल व खून से लतपथ कपड़े को बरामद किया हैं.
जानकारी की मानें तो जब रूबिका की हत्या की गई, उस समय उसका पति घर पर मौजूद नहीं था. दरअसल, रूबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी, जिसे उसके घरवाले पसंद नहीं करते थे. जब उन्होंने रूबिका को अकेले देखा तो उसे घरवालों ने जान से मारने का प्लान बनाया और उसके टुकड़े-टुकडे कर दिए. उसकी सास ने उसे अपने भाई के घर लेकर गई और वहां सबने मिलकर निर्ममता से हत्या कर दी.
आरोपी दिलदार ने रूबिका से की थी दूसरी शादी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बोरियो थाना क्षेत्र के गोड्डा पहाड़ की पहाड़िया समुदाय की 22 वर्षीय युवती रूबिका पहाड़िन और बोरियो बेल टोला के दिलदार अंसारी ने एक-दूसरे से प्रेम विवाह किया था. दिलदार पहले से शादीशुदा था, जिस कारण उसके घर वालों को रूबिका पसंद नहीं थी. दिलदार के पिता मो. मुस्तकीम अंसारी व मम्मी मरियम खातून, पहली पत्नी गुलेरा, भाई अमीर अंसारी समेत अन्य घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आदिवासियों की 32 जनजातियों में एक है पहाड़िया
यह जनजाति पहाड़ों पर रहती है और वहां एक जगह अधिकतम 20-25 घर होता है. दिनोंदिन इन जनजाति की संख्या घटती जा रही है. जिले में इनकी आबादी 80-85 हजार के आसपास है. एक अनुमान के मुताबिक 90 प्रतिशत पहाड़िया धर्मांतरण कर ईसाई बन चुके हैं. संताल परगना की प्रमुख आदिवासी जनजाति संताल से इनकी प्रतिद्वंद्विता है.
HIGHLIGHTS
- रूबिका हत्याकांड में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी
- दिलदार से रूबिका ने रचाई थी दूसरी शादी
Source : News State Bihar Jharkhand