Crime News: बम धमाके के बाद सिहर उठा साहिबगंज, पांच लोग हुए घायल

साहिबगंज शहर फिर एक बार बम की जोरदार धमाके से दहल उठा है. हालांकि सभी हमलावर अभी तक पुलिस की पकड़ से बहार हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bom

बम धमाका( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

साहिबगंज जिले में इन-दिनों शहर-शहर अपराधियों का कहर पनप रहा है, क्योंकि साहिबगंज शहर फिर एक बार बम की जोरदार धमाके से दहल उठा है. हालांकि सभी हमलावर अभी तक पुलिस की पकड़ से बहार हैं, लेकिन जिले के एसपी का दावा है कि आपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब वह पुलिस के गिरफ्तार से बाहर नहीं है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने यह भी दावा किया है कि किसी भी किम्मत पर जिले में अपराधियों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा. 

ताबड़तोड़ की गई फायरिंग

झारखंड के साहिबगंज जिले में इन-दिनों शहर में बेखौफ अपराधियों का कहर पनप रहा है. वहीं, बीते-दिनों शुक्रवार की देर शाम जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग बम की जोरदार धमाके से फिर एक बार साहिबगंज के लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो गई, क्योंकि जब तालझारी थाना क्षेत्र के चपालमोड़ में एक काले रंग के स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी हो रही थी, तभी आसपास के ग्रामीणों ने अपने आंखों से इस खौफनाक वारदात को देखा और उनके रोंगटे खड़े हो गए. 

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 5 राज्यों की पुलिस एक साथ करेंगी नक्सलवाद पर वार, रांची में हुई बैठक

सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर 

दरअसल, आसपास के लोगों का दबे जुबान में कहना है कि इन-दिनों साहिबगंज जिला पूरी तरह से अपराधियों के जद में आ चुका है, और हमलोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. हालांकि बमबाजी के बाद पुलिस का दावा है कि सभी आपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. वह अब पुलिस के शिकंजे से बहार नहीं है. वहीं, एसपी नौशाद आलम ने यह भी कहा कि साहिबगंज से स्कोर्पियो से सवार होकर राजमहल की ओर जा रहे सुबेश मंडल की गाड़ी पर हमला करने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, एसपी ने कहा कि अपराध करने वाले अपराधी या तो अपराध छोड़ दे, या तो फिर साहिबगंज छोड़ दें.

पांच लोग हुए घायल 

पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति सुबेश मंडल सहित पांच व्यक्ति शुक्रवार की देर शाम साहिबगंज से काम निपटाकर अपने स्कार्पियो पर सवार होकर अपने घर डेढ़गमा जा रहे थे. इसी बीच साहिबगंज-राजमहल मुख्य पथ पर स्तिथ तालझारी थाना क्षेत्र के चपालमोड़ के समीप बाइक पर सवार होकर चार से पांच नकापपॉश अपराधियों ने दिन दहाड़े स्कॉर्पियो Jh18L 2494 पर पहले पांच से 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग किया. इसके बाद एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बार अपराधियों ने गाड़ी पर बमबाजी की. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए.

एसआईटी टीम का किया गया गठन 

वहीं, बमबाजी की घटना के बाद स्थानिय ग्रामीणों की सहयोग व पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ला या गया.  गाड़ी के पीछे की सीट पर सवार तीन लोग एवं गाड़ी के ड्राइवर सुभाष पासवान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी स्तिथि नाजुक बताई जा रही है, और बाकी घायलों का इलाज फिलहाल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने के लिए जिले के एसपी ने एक एसआईटी टीम का गठन भी किया है.

रिपोर्ट - गोविन्द ठाकुर

HIGHLIGHTS

  • ताबड़तोड़ की गई फायरिंग
  • सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर 
  • पांच लोग हुए घायल 
  • एसआईटी टीम का किया गया गठन 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Sahibganj NEWS Sahibganj Police Sahibganj crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment