धारा 8 (4) जनप्रतिनिधित्व अधिनियम: सिर्फ ममता देवी ही नहीं लालू समेत ये नेता भी धो चुके हैं विधायकी-सांसदी से हाथ!

विधायक ममता देवी को 5 सालों की सजा सुनाई गई है. अब ममता देवी की भी विधानसभा सदस्यता यानि विधायकी रद्द हो जाएगी. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ममता देवी के अलावा और कौन-कौन से जनप्रतिनिधियों को इस कानून का शिकार होना पड़ा है और अपनी माननीय पद से हाथ ध

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
adhiniyam

सिर्फ ममता देवी ही नहीं ये नेता भी धो चुके हैं विधायकी-सांसदी से हाथ!( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

10 जुलाई 2013 ये वो तारीख थी जब सुप्रीम कोर्ट ने देश के माननीयों की सांसे एक तरह से रोक दी थी. दरअसल, इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (4) को रद्द करने का निर्णय लिया था. ये वही धारा थी जो जनप्रतिनिधियों को अपराध में दोषी पाए जाने के बाद भी चुनाव लड़ने और उनका माननीय बनने में सहायक हुआ करती थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (4) को रद्द करने के बाद ये तय हो चुका था कि 2 वर्ष से अधिक की सजा पानेवाले जनप्रतिनिधियों को दागी माना जाएगा और उनकी संसद या विधानसभा अथवा विधान परिषद की सदस्यता सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद ही खत्म हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़ विधायक ममता देवी को सुनाई गई 5 साल की सजा, समाप्त हो जाएगी विधायकी!

ताजा मामले में झारखंड के रामगढ़ विधायक ममता देवी को गोलीकांड मामले में मंगलवार को कोर्ट ने सजा सुनाई. बता दें कि विधायक ममता देवी को 5 सालों की सजा सुनाई गई है. अब ममता देवी की भी विधानसभा सदस्यता यानि विधायकी रद्द हो जाएगी. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ममता देवी के अलावा और कौन-कौन से जनप्रतिनिधियों को इस कानून का शिकार होना पड़ा है और अपनी माननीय पद से हाथ धोना पड़ा है.

1. रशीद मसूद

Rashid Masood: Rashid Masood appeals in High Court against his conviction -  The Economic Times

भ्रष्टाचार मामले में सजा होने के कारण कांग्रेस नेता रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म हो गई थी. मसूद को मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने चार साल की सजा सुनाई थी. रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले नेता थे. घोटाले के समय रशीद मसूद केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हुआ करते थे. इस मामले में 1990-91 के शैक्षिक सत्र में केंद्रीय पूल से त्रिपुरा के लिए आवंटित सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों को MBBS के प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाकर फर्जीवाड़ा करने का उन्होंने दोषी पाया गया था. 5 अक्टूबर 2020 को रशीद मसूद की मौत हो गई थी.

2. लालू यादव

Lalu Yadav Latest News, Updates in Hindi | लालू यादव के समाचार और अपडेट -  AajTak

बिहार के बहुचर्चित घोटाले चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी करार दिए गए लालू यादव को भी अपनी लोकसभा सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था. बिहार के नेताओं में लालू यादव पहले वो नेता हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (4) को रद्द किए जाने के बाद अपने पद को खोना पड़ा था. 

3. जगदीश शर्मा 

publive-image

चारा घोटाला मामले में ही दोषी करार दिए जाने के बाद जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा को भी सांसद पद से हाथ धोना पड़ा था. 

4. अनिल सहनी 

LTC घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद RJD विधायक अनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता  रद्द हुई.

आरजेडी के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधायक रहे अनिल साहनी को भी अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अपनी विधायक पद से हाथ धोना पड़ा था. , अनिल साहनी को अवकाश और यात्रा भत्ता घोटाला मामले में दिल्ली के राऊज एवन्यू कोर्ट द्वारा दोषी पाया गया था और तीन वर्ष की सजा सुनाई गई थी. . बता दें कि जब वो राज्यसभा सांसद हुआ करते थे उसी दौरान एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर, 2013 में सीबीआई ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था.

5. अनंत सिंह

Patna MP MLA court acquitted Mokama RJD MLA Anant Singh and two others in  double murder case - मोकामा विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत, डबल मर्डर केस  में कोर्ट ने किया

मोकामा से बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह की भी विधानसभा सदस्यता कोर्ट द्वारा एके-47 रखने के जुर्म में दोषी करार दिए जाने के बाद रद्द हो गई थी.  एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी. उन्हें सजा घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के मामले में दोषी पाए जाने पर सुनाई गई थी. 

6. बंधु तिर्की

कोर्ट से वारंट लेने गई थी एसीबी, बंधु तिर्की दिखे तो बिना वारंट उठा लिया |  ACB arrested former sports minister Bandhu Tirkey in national sports scam  case - Dainik Bhaskar

आय से अधिक संपत्ति मामले में मांडर विधायक और झारखंड कांग्रेस नेता बंधु तिर्की को सीबीआी कोर्ट ने दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. बंधु तिर्की को तीन साल की सजा और 3 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में शिक्षामंत्री रह चुके बंधु तिर्की पर 6 लाख 28 हजार 698 रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप था.

HIGHLIGHTS

  • SC ने रद्द की थी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (4) 
  • कई माननीयों को धोना पड़ा है पद से हाथ
  • लालू यादव, अनंत सिंह, अनिल सहनी की सदस्यता हुई रद्द

Source : Shailendra Kumar Shukla

Lalu Yadav Supreme Court jharkhand-news jharkhand hindi news latest Jharkhand news in Hindi MLA Mamta Devi Janpratinidhi Adhiniyam
Advertisment
Advertisment
Advertisment