चतरा में नकस्लियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों द्वारा एक बार फिर से विफल कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए 7 शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया और उसे नष्ट कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए 6 नक्सलियों की निशानदेही पर डिमाइनिंग अभियान पर निकली झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 190 बटालियन व चतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान हंटरगंज थाना क्षेत्र के केडिमो के चश्मली व टेढ़ाकुशमा के जंगलों में भाकपा मओवादी नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईडी बमों को किया गया बरामद.
मौके पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने बरामद सभी प्रेशर आईडी बम को नष्ट कर दिया गया. अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी, वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर व राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावे अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
बता दें कि चतरा में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सुरक्षाबलों की पहल पर कई नक्सलियों द्वारा अबतक सरेंडर किया जा चुका है. 4 मई 2023 को उग्रवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता 15 लाख इनामी रीजनल कमांडर इंदल गंझू उर्फ ललन उर्फ उमा द्वारा सरेंडर किया गया था. 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी कमांडर इंदल गंझू ने रांची जोनल आईजी ऑफिस में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में आईजी अभियान एवी होमकर, रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज, सीआरपीएफ के अधिकारी, हजारीबाग डीआईजी नरेंद्र सिंह और चतरा एसपी राकेश रंजन के समक्ष सरेंडर किया था.
HIGHLIGHTS
- चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
- सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की उम्मीदों पर फिर फेरा पानी
- भाई मात्रा में आईईडी को किया बरामद
- हंटरगंज थाना क्षेत्र में चलाया एंटी नक्सल अभियान
- केडिमो के चश्मली व टेढ़ाकुशमा के जंगलों में चलाया अभियान
Source : News State Bihar Jharkhand