Advertisment

एक तरफ ले रहे थे सात फेरे, दूसरी तरफ जल रहा था मकान, जले घर में हुआ दुल्हन का गृह प्रवेश

दूल्हा-दुल्हन जैसे ही शादी के लिए सात फेरे लेना शुरू किया, वैसे ही गांव के ग्रामीणों के द्वारा फोन कर घर में आग लगने की सूचना दी गई. 

author-image
Vineeta Kumari
New Update
wedding

एक तरफ ले रहे थे सात फेरे( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

एक तरफ जल रहा था घर, तो दूसरी तरफ दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे थे. ऐसा एक वाक्या चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत के असनालेबड़ गांव से सामने आया है. दरअसल, गांव के इंद्रदेव यादव के दो बेटे रंजीत और संजीत यादव की शादी लातेहार जिले के मां नगर भगवती मंदिर में होनी थी. जिसको लेकर बुधवार की देर शाम परिवार के सभी सदस्य दोनों की शादी सम्पन्न कराने के लिए बारात लेकर मां नगर भगवती मंदिर परिसर में पहुंचे थे. इस दौरान घर के देखरेख के लिए एक बड़ा भाई जितेंद्र यादव घर पर ही था. वहां पहुंचने पर जैसे ही शादी के लिए नए जोड़े ने सात फेरे लेना शुरू किया, वैसे ही गांव के ग्रामीणों के द्वारा फोन कर घर में आग लगने की सूचना दी गई. 

यह भी पढ़ें- सेना जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन, आज इन लोगों से होगी पूछताछ

एक तरफ सात फेरे, दूसरी तरफ मकान में लगी आग

जिसके बाद शादी छोड़ आधे से अधिक बाराती आनन-फानन में घर पहुंचे. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 गाड़ियों के सहारे आग को बुझाने का काम शुरू किया. जिसके बाद दो गाड़ियों में पानी समाप्त हो जाने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. हालांकि एक गाड़ी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों से एक घर को बचा लिया गया. 

राख हुए घर में हुआ दुल्हन का गृह प्रवेश

वहीं दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. इस आगलगी की घटना में जो घर जले उनमें इंद्रदेव यादव और उसके भाई दशरथ यादव का घर शामिल है. इस आगलगी की घटना में शादी विवाह के दौरान उपयोग के लिए लाया गया टेंट का सामान, गहने, नकदी और एक मोटरसाइकिल सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. लिहाजा जिस घर में शादी की खुशियां परवान पर थी, वहां गम का माहौल बन गया. स्थिति ऐसी हो गई कि सिर्फ शादी की ही खुशी गम में तब्दील नहीं हुई बल्कि नई नवेली दुल्हन को भी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसी जले हुए घर में परीक्षण कर उतारा गया और फिर उसी जले हुए घर में द्वार भी लगाया गया. 

पड़ोसी के घर में दूल्हा-दुल्हन के रहने की व्यवस्था

हालांकि फिलहाल उनके रहने की व्यवस्था पड़ोसी के यहां की गई है. बहरहाल, गांव में हुए भयावह आगजली की घटना में घर के जलने और नवविवाहित दुल्हनों को जले हुए घर में परिछावन और द्वार लगाने की कहानी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. पीड़ित परिवार सरकार से रहने और खाने की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • एक तरफ ले रहे थे सात फेरे
  • दूसरी तरफ जल रहा था मकान
  • जले घर में हुआ दुल्हन का गृह प्रवेश

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Chatra News Chatra fire fire in marriage
Advertisment
Advertisment