Advertisment

Ramgarh By Polls : रामगढ़ के 'रण' का शंखनाद, 5 पार्टियों से 2 उम्मीदवार होंगे मैदान में

रामगढ़ के रण का ऐलान हो गया है. 27 फरवरी को मतदान होना है और 2 मार्च को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले ही तमाम सियासी दलों ने अपने-अपने दावे ठोकने शुरू कर दिए हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
election

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रामगढ़ के रण का ऐलान हो गया है. 27 फरवरी को मतदान होना है और 2 मार्च को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले ही तमाम सियासी दलों ने अपने-अपने दावे ठोकने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि इस बार भी पांच पार्टियों से दो उम्मीदवार मैदान में होंगे. जिनके बीच कांटे की टक्कर होगी. ये तो तय है कि कांग्रेस-जेएमएम और RJD की ओर से एक उम्मीदवार और बीजेपी-AJSU की ओर से एक उम्मीदवार मैदान में होंगे. इस बीच खबरें ये सामने आ रही है कि कांग्रेस-जेएमएम और RJD की ओर से पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो और बीजेपी-आजसू की तरफ से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकेंगी.

पिछली बार भी चुनावी फाइट ममता देवी और सुनिता चौधरी के बीच हुई थी. ऐसे में इस बार अंतर बस इतना होगा कि ममता देवी की जगह बजरंग महतो चुनाव लड़ेंगे, जो उनके पति हैं. वहीं, पिछली बार जिस तरीके से AJSU को बीजेपी के उम्मीदवार का भी सामना करना पड़ा था. इस बार ऐसा नहीं होगा. फिलहाल पार्टियां अपनी-अपनी सहयोगी उम्मीदवार की जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी चंद्रप्रकाश चौधरी और आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को सपोर्ट करेंगी. 

रामगढ़ के 'रण' का ऐलान
31 जनवरी- नोटिफिकेशन
7 फरवरी- नामांकन
8 फरवरी- नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी
10 फरवरी- नामांकन वापस लेने का तिथि
27 फरवरी- मतदान
2 मार्च- मतों की गणना

रामगढ़ के 'रण' का ऐलान
कुल मतदाता- 3 लाख 34 हजार
पुरुष मतदाता- 1 लाख 72 हजार
महिला मतदाता- 1 लाख 61 हजार
नए मतदाता-  6 हजार 124

गोलीकांड बनी उपचुनाव की वजह
कांग्रेस विधायक की सदस्यता जाने से खाली हुई थी सीट
आपराधिक मामले में दोषी ठहराई गई थी ममता देवी
IPL गोलीकांड मामले में ममता देवी को 5 साल की सजा
साल 2016  के मामले में विधानसभा ने रद्द की सदस्यता
रामगढ़ में 21 साल बाद होगा विधानसभा उपचुनाव
रामगढ़ में ही हुआ था राज्य का पहला उपचुनाव

यह भी पढ़ें : आरा में महादलित बस्ती के लोग नहीं मिल पाएंगे सीएम से, घरों में सभी को किया गया बंद

HIGHLIGHTS

  • रामगढ़ के 'रण' का शंखनाद
  • 5 पार्टियों से 2 उम्मीदवार मैदान में होंगे 
  • कांग्रेस,JMM,RJD की ओर से एक उम्मीदवार
  • बीजेपी-आजसू की ओर से एक उम्मीदवार 
  • 27 फरवरी को होना है मतदान
  • 2 मार्च को होगी मतों की गणना

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand politics Jharkhand By Election Ramgarh By Polls Ramgarh assembly by election
Advertisment
Advertisment