Advertisment

हेमंत सोरेन सरकार ने कुछ भी नहीं किया, केंद्र सरकार ने बीते पांच साल में ढाई लाख करोड़ रुपये दिए : शिवराज सिंह चौहान

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन कमाल के जादूगर, पांच साल में जनता के साथ किया छलावा

author-image
Mohit Saxena
New Update
shivraj

shivraj singh chauhan

Advertisment

भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कमाल के जादूगर हैं. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि पांच साल की जगह वह सात कर देते हैं और पांच साल को वह दो महीना कर देते हैं. उन्होंने 2019 में  उम्र बताई थी 42 और 2024 में 49 साल की हो चुकी है. 

पांच लाख नौकरियां को देने का वादा किया था

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नौजवानों को पांच लाख नौकरियां को देने का वादा किया था. वहीं बेरोजगारों को पांच से सात हजार भत्ता देने का वादा किया गया था. उन्होंने माताओं को दो हजार रुपये हर माह चूल्हा खर्च देने का वादा किया था. मगर अपने पांच साल के कार्यकाल में  सोरेन सरकार ने कुछ भी नहीं किया. जब चुनाव के दो माह बचे तब उन्होंने 1000 रुपये देने की बात कही. यह एक छलावा है.

ये भी पढ़ें: Big Statement: ‘मैं मुस्लिम शब्द भी नहीं बोलता…’, आखिर ऐसा क्यों बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

देश के बहनों को भैया दूज की बधाई दी 

शिवराज सिंह चौहान ने देश के बहनों को भैया दूज की बधाई दी. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य की बात ये है कि कांग्रेस और जेएएम की सरकार ने झारखंड की महिलाओं और बहनों के संग छलावा किया है. झारखंड में पीएम मोदी की अगुवाई में विकास की नई गाथा लिखी है. पीएम 4 नवंबर को प्रदेश में आने वाले हैं. उनकी दो चुनावी जनसभाएं होंगी. तीन नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भाजपा  का संकल्प पत्र जारी होने वाला है. उनकी तीन जनसंभाएं होंगी. इसके अलावा कई बड़े नेता चुनावी प्रचार के लिए राज्य का दौरा करने वाले हैं. 

बीते पांच साल में ढाई लाख करोड़ रुपये दिए

भाजपा नेता गौरव वल्लभ का कहना है कि केंद्र सरकार ने झारखंड को बीते पांच साल में ढाई लाख करोड़ रुपये दिए. मगर यहां की सरकार ने इस राशि का उपयोग करने की बजाय लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान तैयार किया. केंद्र की सरकार विकास की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर राज्य को फंड  दे रही है. झारखंड की सरकार राशि खर्च करने की बजाय लूट-भ्रष्टाचार की योजनाएं बनाने में जुटी रही. हेमंत सोरेन को यह बताना होगा कि केंद्र से मिली राशि क्यों खर्च नहीं किया.

CM Shivraj singh chauhan Shivraj Singh Chauhan News Chief Minister Shivraj Singh Chauhan M Shivraj Singh Chauhan
Advertisment
Advertisment