'थानेदार बोला डेड बॉडी थाने से लापता कर दूंगा...', बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत पर बोला हमला

शख्स का आरोप है कि उसे किसी थानेदार ने सिर्फ इसलिए अपने साथियों से पिटवाया और कहा कि उसकी डेड बॉडी थाने से लापता कर दूंगा क्योंकि पीड़ित ने ये सवाल उठाया था कि चोरी हुए मोबाइल आखिर पुलिस बरामद क्यों नहीं कर पाती.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
marpeet

पीड़ित शख्स( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

झारखंड पुलिस पर अवैध खनन में माफियाओं का सहयोग करने, रिश्वतखोरी करने, फरियादियों का फरियाद ना सुनने का आरोप तो लगता ही रहता है लेकिन इस बार कुछ अलग तरह की ही कहानी निकलकर सामने आई है. दरअसल, खून से लथपथ एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. शख्स का आरोप है कि उसे किसी थानेदार ने सिर्फ इसलिए अपने साथियों से पिटवाया और कहा कि उसकी डेड बॉडी थाने से लापता कर दूंगा क्योंकि पीड़ित ने ये सवाल उठाया था कि चोरी हुए मोबाइल आखिर पुलिस बरामद क्यों नहीं कर पाती. शख्स की बात सुनते ही थानेदार साहब भड़क गए और उसे अपने साथियों से जमकर पिटवाया. 

ये भी पढ़ें-Ranchi में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग, आक्रोशित होकर किया प्रदर्शन

बाबूलाल मरांडी ने कसा हेमंत सरकार पर तंज

मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंत सरकार पर करारा कटाक्ष किया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'हेमंत सोरेन जी!गौर से इस लहूलुहान हुए चेहरे को देखिए. खून से लथपथ यह चेहरा एक आम झारखंडी का ही नहीं, बल्कि झारखंड के लोकतंत्र का है…आपके राज में कुछ पुलिस वाले ख़ुद को लुई XIV समझने लगे है…इसके पीछे वजह एकदम साफ़ है. कुछ महाभ्रष्ट/घूसख़ोरी में जेल गया दागी दारोग़ा भी सीधे CMO में चढ़ावा चढ़ा कर अपनी मनचाही पोस्टिंग ले रहे है…और फिर अपना “टारगेट” पूरा कर रहे है…चूँकि चढ़ावा चढ़ चुका है, उस पर किसी का लगाम ही नहीं है और वो “टारगेट” पूरा करने में व्यस्त है. '

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'हेमंत जी…आप ब्रिटिश की तरह सरकार चला रहे है जिसमे कल के ज़मींदार आज के कुछ अधिकारी है और कल का लगान आज घूसख़ोरी का रूप ले चुका है…आपको बस अपने चढ़ावे से मतलब है फिर चाहे अधिकारी उस चढ़ावे के बदले जनता को चूसे, सताये, मारे या पिटे!'

ये भी पढ़ें-मछलियों पर भीषण गर्मी का कहर, जयंती सरोवर में हजारों की मौत

HIGHLIGHTS

  • लहुलुहान शख्स ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
  • चोरी का मोबाइल ना मिलने पर पुलिस पर खड़ा किया सवाल
  • थानेदार पर लगाया मार-पिटाई का आरोप
  • बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren Babulal Marandi Jharkhand crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment