रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने जीत दर्ज कर ली है. सुनीता चौधरी ने करीब 22,000 वोटों से बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की. बता दें कि सुनीता पहले राउंड से ही बढ़त बरकरार रखी हुई थी. कुल 11 राउंड गिनती हुई. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. इस चुनाव में यूपीए और एनडीए दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी, जिसमें एनडीए ने बाजी मार ली. एनडीए प्रत्याशी की जीत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ता-नेताओं को बधाई दी.
जीत के जश्न में डूबे एनडीए कार्यकर्ता
वहीं, राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. इसी के साथ पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के 3 साल की विफलता को जनता ने आईना दिखाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं. 1932 खतियान राज्य में लागू नहीं हुआ और झूठी खतियान यात्रा पूरे राज्य में चला रहे थे. उसका फल जनता ने उनको दिया है. जिस तरह से 3 सालों में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर, भ्रष्टाचार, अवैध माइनिंग समेत अन्य विफलताओं को लेकर जनता ने सरकार को आईना दिखाया है. हेमंत सोरेन जनता से किए वादे को 1 साल में पूरा करें, नहीं तो 2024 चुनाव में जनता हेमंत सोरेन को गद्दी से उठा कर फैकेंगी.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2023: कैसा होगा इस बार झारखंड का बजट, जानिए क्या है लोगों की उम्मीदें
वहीं, अन्य 3 राज्यों के परिणाम पर रघुवर दास ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को लोग पसंद करते हैं और उनके नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है. आज जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोग भरोसा करते हैं. उसी का परिणाम इन चुनाव में देखने को मिला. आने वाले 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.
40 टेबलों पर मतों की गिनती
रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल में 40 टेबलों पर मतों की गिनती हुई. इसे लेकर कुल 150 कर्मियों को काउंटिंग के लिए नियुक्त किया गया. वहीं, सभी प्रवेश द्वार पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में महागठबंधन को झटका
- रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी की बंपर जीत
- पूर्व सीएम रघुवर दास ने दी जीत की बधाई
Source : News State Bihar Jharkhand