पलामू के पांकी में हुए संप्रदायिक तनाव के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार की पूरी रात पुलिस इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही. इस दौरान कई लोग हिरासत में लिए गए. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने छापेमारी में अब तक कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है और कार्रवाई कर रही है. दरअसल, पूरे मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें 150 से अधिक नामजद जबकि 1500 से अज्ञात उपद्रवियों को आरोपी बनाया गया है.
अब तक कुल 29 लोगों की गिरफ्तारी
एक तरफ पुलिस दोनों पक्षों को नामजद आरोपियों के घर पर छापेमारी कर रही है और उनकी तलाश कर रही है तो दूसरी शांति बरतने की अपील की जा रही है. वहीं, पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ भी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार अधिकतर नामजद आरोपी इलाके को छोड़कर भाग गए हैं. अब तक 13 नामजद आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. जबकि गुरुवार की रात भी 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. पांकी इलाके में हालात फिलहाल सामान्य हैं.
भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नमाज
शुक्रवार को पांकी के इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. गुरुवार को प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग बैठक की थी. दोनों पक्ष धारा 144 का पालन को लेकर राजी हुए हैं. शुक्रवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई. वहीं, शनिवार के धार्मिक समारोह में धारा 144 के तहत चार-चार लोग ही भाग लेंगे.
5 किलोमीटर में भारी पुलिस बल तैनात
इलाके में फिलहाल 1000 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जिसमें रैफ की कंपनी भी शामिल है. पाकी के इलाके में बाजार बंद हैं, जबकि पूरे पलामू में इंटरनेट सेवा 19 फरवरी की सुबह 10:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है. आसपास के 5 किलोमीटर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में आईजी राजकुमार लकड़ा डीसी ए दोड्डे, सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा, पलामू एसपी चंदन सिन्हा समेत कई बड़े अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
प्रशासन की कार्रवाई पर बीजेपी का सवाल
वहीं, छापेमारी के दौरान हुई कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पांकी प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है. पांकी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने वैसे लोगों को भी पकड़ लिया है जो छात्र हैं और निर्दोष हैं. प्रशासन करवाई करें, लेकिन निर्दोष लोगों पर नहीं.
पांकी में नहीं निकलेगी शिव बारात
वहीं, पांकी हिंसा के बाद अब शिव बारात नहीं निकलेगी. ड्रोन से जिला प्रशासन निगरानी कर रहा है. 18 तारीख तक पांकी में इंटरनेट सेवा बंद है. इंटरनेट बंद होने से उद्योगों और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सीएम नीतीश का बयान, देश को तोड़ना चाहते हैं ऐसे लोग
HIGHLIGHTS
- पांकी हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर
- भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई
- सुरक्षा के मद्देनजर सभी घरों की तलाशी ली गई
- कल होने वाली शिवरात्रि पूजा को लेकर हुई छापेमारी
- हिंसा में अब तक कुल 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई
- 150 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
- आसपास के 5 किलोमीटर में भारी पुलिस बल तैनात
Source : News State Bihar Jharkhand