जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर आए दिन पुलिस और आम लोगों के बीच विवाद के मामला सामने आते रहते हैं, लेकिन अब शहर के एसएसपी ने एक ऐसी मुहिम की है जिससे ना सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. बल्कि इस पहल से अब विवाद के हालात भी नहीं बनेंगे. इस पहल से SSP ने ट्रैफिक पुलिस और आम लोगों के बीच जो दरार बनी थी उसे खत्म करने की कोशिश की है. दरअसल जमशेदपुर के एसएसपी को लगातार ट्रैफिक पुलिस की शिकायत आम लोगों से मिल रही थी. ऐसे में SSP ने आम लोगों की परेशानी से निजात पाने के लिए एक अनोखी मुहिम चलाई है. इसके लिए एसएसपी ने खुद जिले के तमाम ट्रैफिक थाना प्रभारी और जवानों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में ट्रैफिक पुलिस को जांच के साथ-साथ आम लोगों का भी सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए.
SSP के निर्देशों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस
- महिला और बुजुर्गों को जांच के लिए ना रोके.
- फाइन वसूलने के बजाय सहयोगी की भूमिका निभाएं ट्रैफिक पुलिस.
- अगर किसी युवा ने हेलमेट नहीं पहना तो उसे चेतावनी देकर छोड़ें.
- जुर्माने की जगह नया हेलमेट खरीद कर उन्हीं को पहना दें.
- ट्रैफिक पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में सहयोग करें.
- सिर्फ फाइन वसूला ही ट्रैफिक पुलिस का लक्ष्य नहीं.
- चोरी की बाइक, नशीला पदार्थ लेकर जाने वाली गाड़ियों को रोके.
- रैश ड्राइविंग, स्टंट करने वालों से ज्यादा से ज्यादा जुर्माना वसूले.
जनता धन्यवाद देते नहीं थक रही
SSP के निर्देशों के बाद शहर की आम जनता अब ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रही. लोगों का कहना है कि कई बार उन्हें बिना कोई कारण ट्रैफिक पुलिस रोक लेते थे, लेकिन अब इस मुहिम से आम लोगों को काफी सुविधा हो रही है. वहीं, दूसरी ओर जमशेदपुर की ट्रैफिक पुलिस अब स्मार्ट भी हो चुकी है. जहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अब आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, पूरे शहर में ट्रैफिक चेकिंग के लिए 56 कैमरों से निगरानी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर बॉडी कैमरा लगाकर चेकिंग कर रही है. चेकिंग के दौरान रिकॉर्डिंग सीसीआर कंट्रोल रूम में लाइव होती रहेगी. अब बिना कसूर ट्रैफिक पुलिस आम लोगों से जुर्माना नहीं वसूल सकती है. बहरहाल, जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक कंट्रोल को आसान और सुविधाजनक बनाने की पहल तो कर दी गई है, लेकिन ये पहल कितना रंग लाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा
HIGHLIGHTS
- जमशेदपुर एसएसपी ने चलाई मुहिम
- ट्रैफिक पुलिस को दिए खास निर्देश
- अब पुलिस और जनता में विवाद के हालात नहीं बनेंगे
Source : News State Bihar Jharkhand