झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम् नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने दिल्ली से लौटने पर प्रशासन द्वारा उन्हें घर में पृथक किेये जाने को लेकर बुधवार को राज्य सरकार की आलोचना की. वह राज्य सभा की सदस्यता की शपथ लेने के बाद दिल्ली से लौटे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से कार्य कर रही है और प्राशासनिक अधिकारी भी सरकार के इशारे पर विधि विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं, जो राज्य के लिये शुभ संकेत नहीं है.’’ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस संबंध में रांची उपायुक्त के नाम एक पत्र लिखा है और उसकी प्रति राज्य के मुख्य सचिव को भी भेजी है.
Source : News Nation Bureau