Advertisment

साहिबगंज में विसर्जन जूलूस पर पथराव, हिंसक झड़प में कई लोग घायल

झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार शाम के करीब सात बजे के आसपास विसर्जन जुलूस के समय कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sahibganj news

साहिबगंज में विसर्जन जूलूस पर पथराव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार शाम के करीब सात बजे के आसपास विसर्जन जुलूस के समय कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथरा के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. इससे जुलूस में शामिल कुछ लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. भगदड़ के दौरान कुछ दुकानों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. उपद्रवियों ने एक बाइक में भी आग लगा दी. जिसके बाद घटनास्थल पर उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ राहुल आनंद आदि वरीय पदाधिकारी  पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 

यह भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के इन दो शहरों को नहीं मिला IPL मैचों की मेजबानी का मौका

विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों  ने किया पथराव

आगे आपको बता दें कि जिला मुख्‍यालय में दुर्गापूजा होती है. जिला मुख्यालय में चैत्र माह में चार जगहों पर दुर्गा पूजा होती है. इन्‍हीं प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार दोपहर से चल रहा था. सकरूगढ़ चैती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. रसुलपुर दहला की प्रतिमा विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण करते हुए कृष्णानगर से गुजर रही थी. इसी क्रम में रेलवे लाइन की ओर से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. पत्‍थरबाजी में सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को भी चोट लगी है.

फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण- साहिबगंज डीसी

वहीं पत्थरबाजी में बंगाली टोला निवासी रामचंद्र प्रसाद का पुत्र गोलू कुमार, गुल्लीभट्टा निवासी रामेश्वर मंडल का पुत्र सोनू कुमार, रसूलपुर दहला निवासी रंजन दास का पुत्र रोहित कुमार और रसूलपुर दहला निवासी भरत पासवान घायल हुए हैं. फिलहाल डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाले हुए है.

मामले पर साहिबगंज डीसी ने बताया कि शहर में  चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान किहरीपाड़ा और अभीकपुर में अराजक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घटना को लेकर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है औऱ मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • साहिबगंज जिले में जुलूस पर किया गया पथराव
  • विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों  ने किया पथराव
  • फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण- साहिबगंज डीसी

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news latest-news jharkhand latest news Jharkhand crime news Sahibganj Sahibganj violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment