Jharkhand Politics: सुदेश महतो का झारखंड सरकार पर हमला, कहा-लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त

झारखंड में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त होता जा रहा है. यह आरोप लगाया है विपक्षी नेताओं ने.

author-image
Jatin Madan
New Update
sudesh mahato

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो.( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त होता जा रहा है. यह आरोप लगाया है विपक्षी नेताओं ने. एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि सोरेन सरकार में अपराधी पूरी तरह से बलराम हो गए हैं और यही वजह है कि लगातार लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी को अपराधियों द्वारा धमकी और लेवी देने का मामला सामने आने पर पार्टी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. 

दिलीप दांगी से मांगी जा रही लेवी

रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने लेवी के नाम पर मिली धमकी पर कहा कि मुझे आपराधिक संगठनों के द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है और लेवी के मांग की जा रही है. दिलीप दांगी ने कहा कि मुझसे व्हाट्सएप के माध्यम से लेवी की मांग की जा रही है. मैंने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दांगी ने कहा कि मुझे कुछ महीने पहले सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन किस कारण से जिला प्रशासन ने हमारी सुरक्षा वापस ले ली है इसकी जानकारी उन्होंने अभी तक नहीं दी है.

यह भी पढ़ें-  धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, विपक्ष ने हेमंत सरकार पर लगाया आरोप

झारखंड के लोग सुरक्षित नहीं: सुदेश महतो

दांगी ने कहा कि ऐसे में मेरी जान को खतरा है. पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के नाते मुझे हर पंचायत और हर गांव जाना पड़ता है, जिससे हमें अपनी जान माल का डर हमेशा बना रहता है. आजसू जिला अध्यक्ष को धमकी देने पर आजसू के केंद्र अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. इस सरकार में कभी पॉलिटिशियन तो कभी बिजनेसमैन को लवी के नाम पर धमकी दी जाती है, लेकिन फिर भी इस सरकार प्रशासनिक अमला सोये रहता है. सुदेश महतो ने कहा कि इस सरकार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रामगढ़, धनबाद, बोकारो या फिर अन्य जिलों में लोग सुरक्षित नहीं हैं.

HIGHLIGHTS

  • सुदेश महतो का झारखंड सरकार पर हमला
  • कहा-लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त
  • कहा-झारखंड के लोग सुरक्षित नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand politics Jharkhand government Sudesh Mahato
Advertisment
Advertisment
Advertisment