ईडी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को समन देकर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए रांची जोनल ऑफिस में बुलाया है. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में ये पूछताछ होनी है. योगेंद्र तिवारी ने साल 2021-22 में शराब के थोक व्यापार का ठेका हासिल किया था. बताया गया है कि राज्य के 19 जिलों में योगेंद्र से जुड़े लोग ही शराब के थोक व्यापार में शामिल थे. ईडी को जानकारी मिली है कि जामताड़ा के एक ही बैंक की शाखा से 30 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट बनवाये गए थे. बता दें कि झारखंड के शराब और बालू कारोबारी योगेंद्र तिवारी भी ED की रडार पर है और उसके करीबियों के ठिकानों पर एक साथ ईडी की छापेमारी से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है.
कारोबारी ने 15 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति अर्जित की है. इसका खुलासा मार्च में हुए IT की छापेमारी में ही हो गया था. अब छत्तीसगढ शराब घोटाला मामले में भी योगेंद्र तिवारी का नाम सामने आ रहा है.
कौन है योगेंद्र तिवारी?
योगेंद्र तिवारी जामताड़ा के मिहिजाम का रहने वाला है.
पिता चितरंजन लोकोमोटिव में कार्यरत थे.
योगेंद्र ने दुमका के एसपी कॉलेज से लॉ की डिग्री ली.
योगेंद्र पहले लोहा कारोबार फिर शराब कारोबार से जुड़ा
देखते ही देखते शराब कारोबार में साम्राज्य कायम कर लिया
बालू और जमीन कारोबार में भी योगेंद्र तिवारी जुड़ा
योगेंद्र तिवारी का कई सियासतदानों से भी संबंध
एक साथ 30 जगहों पर रेड
बता दें कि 23 अगस्त को झारखंड में ईडी ने 30 ठिकानों पर एक साथ रेड मारा. जिसमें दुमका, गोड्डा, रांची, देवघर समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर ये रेड हुई. सीआरपीएफ की मौजूदगी में यह छापेमारी की गई. शराब कारोबारी के हरमू स्थित आवास पर छापेमारी की गई. वहीं, देवघर में अभिषेक झा के ठिकाने पर ईडी की रेड की खबर मिली. शराब माफियाओं के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है. एक साथ राज्य के कई जिलों में कार्रवाई की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी का एक्शन
- शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को भेजा समन
- 26 अगस्त को होगी पूछताछ
Source : News State Bihar Jharkhand