फिल्म अभिनेता रजनीकांत आज अचानक रांची पहुंचे और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की. इसके साथ ही सुपरस्टार ने योगदा सत्संग के कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सोशल मीडिया अकाउंट से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई. तस्वीरों वाले इस पोस्ट में लिखा कि अपने मित्र, भारत के महान अभिनेताओं में से एक तथा एक शानदार इंसान रजनीकांत से मिलकर आह्लादित हूं. राजभवन में उनसे सद्भावना मुलाकात हुई. झारखंड की धरती पर उनका स्वागत है.
छिन्नमस्तिका मंदिर में किए दर्शन
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद रजनीकांत रजरप्पा में स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लेने की भी कोशिश की. वहीं, मंदिर के पूजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भी रजनीकांत के आने की जानकारी नहीं थी. वो अचानक आए और पूजा करके चले गए.
योगदा सत्संग के कार्यक्रम में लिया हिस्सा
रांची दौरे के दौरान रजनीकांत ने योगदा सत्संग के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में वो पहले भी कई बार हिस्सा ले चुके हैं. ऐसा पहले भी हुआ है जब रजनीकांत बैगर किसी सूचना के रांची आए और कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि रजनीकांत आध्यात्मिक साधना और प्रार्थना के लिए रांची आते रहते हैं. रजनीकांत कई बार कह चुके हैं कि अध्यात्म और क्रिया उनके जीवन की सफलता में बड़ा रोल अदा कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले रजनीकांत
- फिल्म अभिनेता रजनीकांत से राजभवन में हुई मुलाकात
- मुलाकात को बताया जा रहा शिष्टाचार भेंट
- झारखंड के राज्यपाल से मिले रजनीकांत
Source : News State Bihar Jharkhand