झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने करीबी राजनीति सलाहकार सुनील तिवारी की सुरक्षा की मांग को लेकर केंद्र और राज्य के डीजीपी को पत्र लिख कर सुनील तिवारी की सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षा की मांग की है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कई बार केंद्र सरकार और राज्य के डीजीपी को पत्र दिया है. सुप्रियो ने कहा कि आखिर बाबूलाल की सुनील तिवारी का क्या रिश्ता है क्योंकि सुनील तिवारी पर एक नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जेल भी जा चुका है. बाबूलाल समेत पूरी भाजपा ऐसे आदमी के लिए क्यों चिंतित दिख रही है.
बाबूलाल और सुनील तिवारी का पारिवारिक रिश्ता
सुप्रियो ने कहा कि सुनील तिवारी और बाबूलाल का पारिवारिक रिश्ता भी है. यही वजह है कि वह एक आरोपी को सुरक्षा देने की मांग उठा रहे हैं. सुप्रियो ने कहा कि यही बाबूलाल जब NTPC और अडानी के साथ रघुवर सरकार में पावर परचेजिंग का mou हुआ, तो कई सवाल कर रहे थे. अब चुप्पी साध कर बैठ गए है. भाजपा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का एक अड्डा बन गया है. सुनील तिवारी की सुरक्षा के लिए बाबूलाल पांच-पांच पन्नों का पत्र लिख रहे हैं. वो भी उसके लिए, जो बेल पर बाहर है.
सरकारी संरक्षण की मांग बाबूलाल लूट के लिए कर रहे
अगर ज्यादा जरूरत है तो धरने पर क्यों नहीं बैठ जाते हैं. बाबूलाल सरकारी संरक्षण की मांग लूट के लिए कर रहे हैं. सरकार उसे संरक्षण देगी, जो अस्मत लूटे, ताकि सभी बहू-बेटियों की अस्मत पर खतरा हो जाये. इसके साथ ही सुप्रियो ने कहा कि सरकार सुनील तिवारी के मामले में तफ्तीश करेगी और उसके चेहरे को बेनकाब करने का काम करेगी.
HIGHLIGHTS
- सुनील तिवारी की सुरक्षा की मांग के बहाने मरांडी को घेरा
- केंद्र और डीजीपी को पत्र लिखने पर बोला हमला
- बाबूलाल और सुनील तिवारी का क्या है रिश्ता- सुप्रियो
Source : News State Bihar Jharkhand