आज पवित्र त्यौहार मुहर्रम के अवसर पर बोकारो से एक दुख भरी खबर सामने आई है. दरअसल, जिले के पेटरवार के खेतकों में ताजिया के हाईटैंशन तार की चपेट में आ जाने के कारण कई लोग बिजली की चपेट में आ गए. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम सह झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दु:ख जताया है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की भी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. मरांडी ने कहा है कि जिन रास्तों से ताजिया को ले जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी वहां प्रशासन को हाईटेंशन तार पहले क्यों नहीं दिखाई पड़ा? इस तरह की घटना कैसे घटित हो गई? बाबूलाल मरांडी ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है.
बाबूलाल मरांडी ने जताया दु:ख
घटना को लेकर बाबूलाल मरांडी ने दु;ख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बोकारो-- पेटरवार के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार में ताजिया सटने से चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. ईश्वर परिवाजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. इसमें प्रशासन को अपने स्तर से भी देखना चाहिए कि आखिर जिन तय रास्तों पर ताजिया ले जाने की अनुमति दी गई थी वहां यह घटना कैसे घटी? जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.'
CM हेमंत सोरेन ने भी जताया दु:ख
सीएम हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दु:ख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ' बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.
HIGHLIGHTS
- बोकारो में हुआ बड़ा हादसा
- हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया
- मौके पर ही हुई चार लोगों की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand