रांची में मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के संचालक तनवीर खान को पुलिस ने आखिरकार आज गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस द्वारा तनवीर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. तनवीर पर मॉडल मानवी राज सिंह ने रेप व धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का आरोप लगाय है. इससे पहले लव जिहाद और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली मॉडल मानवी राज सिंह ने बीते गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रांची में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. मॉडल ने एफआईआर में तनवीर पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है. उसने बयान में पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया था.
मुंबई से रांची पहुंची थी पीड़िता
मॉडल मानवी राज सिंह बीते बुधवार को मुंबई से रांची पहुंची. पुलिस उसका मेडिकल और कोविड टेस्ट कराने के बाद बयान दर्ज कराने के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सृष्टि घई की अदालत में लेकर पहुंची. उसके साथ केस के आईओ विवेक कुमार भी थे. इसके पहले मॉडल ने तनवीर पर लगाए गए अपने आरोपों के समर्थन में पुलिस को कई और सबूत सौंपे हैं. इसमें कुछ ऑडियो और चैट के स्क्रीनशॉट हैं.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: गढ़वा में 30 लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने पकड़ा
रेप कर बनाया वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल
बता दें कि मॉडल मानवी राज सिंह मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहनेवाली है और इन दिनों मुंबई में रहकर मॉडलिंग करती है. उसने मुंबई के वसोर्वा थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह वर्ष 2021 में मॉडलिंग सीखने रांची आई थी. उसने गूगल सर्च के लिए यश मॉडलिंग इंस्टीट्यूट का पता निकाला था. यहां एडमिशन के वक्त संचालक ने अपना नाम यश बताया था. 21 मार्च 2021 को वह इंस्टीट्यूट में दोस्तों के साथ होली खेल रही थी. पार्टी के दौरान कोल्ड ड्रिंक में उसे नशा दे दिया गया. इंस्टीट्यूट के संचालक ने उसकी न्यूड फोटो उतार ली और उसका रेप किया. इसके बाद वह न्यूड वीडियो और फोटो दिखाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा. बाद में उसे पता चला कि संचालक का नाम तनवीर खान है.
मां और भाई को भेजी अश्लील तस्वीरें
पीड़ित मॉडल का कहना है कि तनवीर ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी. बात नहीं मानने पर उसकी मां और भाई तक को अश्लील तस्वीरें भेज दी थी जिस वजह से 13 सितंबर 2022 को उसने आयुष मेडिकल बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की थी पर कूदने से पहले एक महिला ने उसे पकड़ लिया. बाद में वह मॉडलिंग के लिए मुंबई आ गई, लेकिन तनवीर उसपर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा. मॉडल का यह भी कहना है कि फिल्म केरला स्टोरी देखने के बाद उसमें हिम्मत आई और उसने साहस कर तनवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए झारखंड के सीएम से लेकर पीएम तक से सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई.
मुंबई पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर केस रांची पुलिस को ट्रांसफर किया
मुंबई पुलिस ने मॉडल की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे रांची पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. रांची पुलिस ने गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज की और इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मुंबई जाकर मॉडल से पूछताछ की थी. इस बीच रांची पुलिस ने तनवीर की तलाश में रांची में विभिन्न स्थानों से लेकर बिहार के शेरघाटी स्थित उसके पैतृक आवास में भी दबिश दी, लेकिन वह फरार चल रहा था. बीच में खबरें ये भी आई थी कि आरोपी विदेश भागने की फिराक में है. अब खबर आई है कि उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी तनवीर की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है.
HIGHLIGHTS
- लव जिहाद के आरोपी तनवीर खान अरेस्ट
- रांची पुलिस ने तनवीर खान को किया गिरफ्तार
- मॉडल मानवी राज सिंह ने लगाया है रेप का आरोप
- मुंबई पुलिस ने दर्ज की थी जीरो एफआईआर
- रांची पुलिस कर रही है मामले की विवेचना
Source : News State Bihar Jharkhand