झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के जीत का दावा किया. दरअसल, तनवीर आलम चुनावी प्रचार के लिए पाकुड़ पहुंचे और पीएम मोदी व विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. तनवीर आलम ने कहा कि पीएम मोदी की जुमलेबाजी को देश समझ चुकी है और वह पीएम के तौर पर देश में किए गए 10 सालों के कामों को देशवासियों के सामने नहीं रख पा रहे हैं. आगे कहा कि पीएम मोदी अपने मेनिफेस्टो में क्या है? पीएम देश को आगे कहां और किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. युवाओं को रोजगार देने के लिए, महंगाई कम करने के लिए भाजपा ने क्या नीति बनाई है. इस पर वे बात नहीं कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश के पीएम कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर देशवासियों से झूठ बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चाईबासा में PM Modi की जनसभा, बोले- 'आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता'
बीजेपी कांग्रेस मेनिफेस्टो के बारे में भ्रम फैला रही
आगे कहा कि पीएम कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर झूठ फैला रहे हैं कि आरक्षण को काटकर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पीएम से सवाल किया कि पीएम बताए कि मेनिफेस्टो में यह कहां लिखा हुआ है? पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी झारखंड दौरे पर भी आए थे, लेकिन वही पुरानी घिसी-पिटी बातें कही. पीएम कहीं भी जा सकते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन उनको कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाना और झूठ बोलने की जगह महंगाई और रोजगार पर बात करें तो बेहतर होगा.
चार चरणों में होगा मतदान
आपको बता दें कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. प्रदेश में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान किया जाएगा. 13 मई को पहले चरण में चार लोकसभा सीटों खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में वोट डाले जाएंगे. 20 मई को दूसरे चरण का मतदान तीन लोकसभा सीटों कोडरमा, हजारीबाग और चतरा में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण का मतदान 25 मई को धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, चौथे चरण में 1 जून को गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए मतदान किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- तनवीर आलम ने इंडिया गठबंधन का किया जीत का दावा
- कहा- बीजेपी कांग्रेस मेनिफेस्टो के बारे में भ्रम फैला रही
- झारखंड में चार चरणों में होगा मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand