लातेहार से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शिक्षक को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है, लेकिन लातेहार के एक स्कूल में 9 साल की बच्ची के साथ उसके ही शिक्षक ने अमानवीय हरकत की है. होमवर्क ना करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उसे इतना पीटा की वो बेहोश हो गई. जब वो होश में आई तो कक्षा के ही छत्रों ने उसे घर पहुंचाया. जब परिजन ने उसकी हालत को देखा तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
9 वर्षीय बच्ची के साथ शर्मनाक घटना
दरअसल, लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक 9 वर्षीय स्कूली छात्रा को शिक्षक ने बड़ी ही बेरहमी से पिट-पीटकर घायल कर दिया है. सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव निवासी गुलाम रसूल अंसारी ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सासंग के प्रधानाध्यापक फारूक अंसारी पर अपनी बेटी तम्मना प्रवीण के साथ बेरहमी से मार-पीट करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
पीड़िता तम्मना प्रवीण के पिता गुलाम रसूल अंसारी ने आरोप लगाया है कि होम वर्क पूरा नहीं करके आने का आरोप लगाकर मेरी बेटी को लाथ, घुस्से, थप्पड़ और डंडे से मारकर घायल कर दिया. गुलाम रसूल अंसारी ने बताया कि बाद में होश आने पर पीड़िता तम्मना प्रवीण को स्कूल के अन्य बच्चे घर लेकर पहुंचे तब पूरे मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद सदर अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया गया. उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने
- 9 वर्षीय बच्ची के साथ शर्मनाक घटना
- परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
Source : News State Bihar Jharkhand