झारखंड की राजधानी रांची में लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव जिस होटल में ठहरे थे, उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. रांची के चुटिया पुलिस थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बीते दिनों लालू यादव से मिलने रांची आए तेज प्रताप यादव बंद होटल में कमरा लेकर रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: अगर नहीं हुआ ऐसा तो कांग्रेस 50 सालों तक विपक्ष में बैठी रहेगी, बोले गुलाम नबी आजाद
रांची के चुटिया इलाका स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में होटल के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार सामंतरे को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर रांची सीओ प्रकाश कुमार ने दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि अनलॉक नियमों का उल्लंघन कर होटल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को रखा गया. होटल में कमरा नंबर 507 में तेज प्रताप को ठहराया गया था.
Source : News Nation Bureau