शाह के बाद तेजस्वी और खड़गे भी आएंगे झारखंड, टटोलेंगे सियासी नब्ज
झारखंड में जनसभाओं के जरिए सूबे की सियासत को साधने की कवायद रफ्तार पकड़ चुकी है. एक तरफ बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह आज फरवरी को देवघर में सियासी नब्ज टटोलते हुए मिशन 24 की बिसात बिछाने पहुंच रहे हैं.
झारखंड में जनसभाओं के जरिए सूबे की सियासत को साधने की कवायद रफ्तार पकड़ चुकी है. एक तरफ बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह आज फरवरी को देवघर में सियासी नब्ज टटोलते हुए मिशन 24 की बिसात बिछाने पहुंच रहे हैं. तो दूसरी तरफ सीएम हेमंत सोरेन अपने पार्टी की स्थापना दिवस पर JMM का गढ़ कहे जाने वाले संथाल से अपनी ताकत का एहसास कराते हुए 2024 के लिए शंखनाद करते दिखे.
तेजस्वी और खड़गे भी आएंगे झारखंड अब झारखंड में ही RJD को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव 12 फरवरी को दौरे पर आ रहे हैं. वहीं, अपने यात्रा की कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी को झारखंड आने वाले हैं. यानी आने वाले दिनों में झारखंड में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है, लेकिन इस सब के बीच सबसे ज्यादा उत्साहित बीजेपी है. बीजेपी का कहना है कि आगामी चुनाव में संथाल परगना भी बीजेपी की जीत होगी और 14-0 का लक्ष्य बीजेपी को मिलकर रहेगा.
झारखंड के संथाल में शाह वहीं, आपको बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड के संथाल आ रहे हैं. वे सुबह 11.45 पर बाबाधाम पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले वे मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी को लेकर न्यूज स्टेट संवाददाता उत्तम वत्स ने मंदिर पहुंचकर मौके का जायजा लिया है.
गृहमंत्री अमित शाह का देवघर दौरा 4 फरवरी को देवघर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे अमित शाह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना इफको के नैनो यूरिया खाद का करेंगे शिलान्यास जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे BJP की विजय संकल्प महारैली में होंगे शामिल गुरुवार को दिल्ली से पहुंची CRPF की टीम CRPF ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में लिया