दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने दौरे के दूसरे दिन आज राजधानी रांची के हरमू स्थित कार्निवाल मैदान में आरजेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आरजेडी के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में कोई भी आरजेडी को बिल्कुल भी कमजोर ना समझे. तेजस्वी ने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जब से बीजेपी की हार झारखंड में हुई है तब से केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
झारखंड में नहीं बीजेपी की नहीं चली
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में महीने में एक दिन जरूर पार्टी की मजबूती के लिए कार्यक्रम होने चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी जिस तरह से पूरे देश में राजनीति कर रही थी उस वजह से वो झारखंड नहीं आ पाए थे. झारखंड और महाराष्ट्र बीजेपी खाला करना चाहती थी और इस काम में जुटी भी हुई थी. महाराष्ट्र में तो उसे कामयाबी मिल गई लेकिन झारखंड में ऐसा करने में बीजेपी नाकाम रही. तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोग बिहार में बीजेपी को सरकार से हटाने का खेला कर रहे थे, इसलिए ही झारखंड नहीं आ सका.
ये भी पढ़ें-IPS अजय भटनागर बनाए गए झारखंड के नए डीजीपी
बिहार और झारखंड में समान विचारधारा की सरकार
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने बिहार और झारखंड की सरकार को समान विचारधारा का बताते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों की सरकार समाजवादी सरकार है. बीजेपी ने राज्य में सबसे ज्यादा समय तक राज्य किया लेकिन झारखंड के लिए कुछ भी नहीं किया. बीजेपी ने कभी भी झारखंड का भला नहीं किया.
केंद्र पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार पर भी करारा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में चुनाव हारने के बाद केंद्र की मोदी ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया और आज भी सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड में आदिवासी सीएम को परेशान करने और फंसाने का काम मोदी सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है. बिहार में भी हमारे यहां छापे मारकर परेशान किया जी रही हा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह जब पिछड़ों के लिए आरक्षण लेकर आती है तो राज्यपाल उसे जानबूझकर दबा लेते हैं औऱ पास नहीं करते हैं. तेजस्वी ने बीजेपी पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया.
झारखंड में जाति आधारित जनगणना पर CM करेंगे विचार
तेजस्वी याजव ने आरजेडी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनसे कहा कि आरजेडी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बिल्कुल भी ना होने पाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सीएम सोरेन से झारखंड में जाति आधारित जनगणना कराने की बात कही. जवाब में सीएम ने मुझसे मामले पर विचार करने की बात कही है.
HIGHLIGHTS
- आरजेडी कार्यकर्ता सम्मेलन को तेजस्वी यादव ने किया संबोधित
- बीजेपी व केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला
- विपक्ष की एकजुटता पर दिया जोर
Source : News State Bihar Jharkhand