हेमंत सोरेन से तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, जानिए-क्या हुई दोनों के बीच बात?

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के पहले दिन यानि आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर मुलाकात की.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Both

हेमंत सोरेन से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के पहले दिन यानि आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर मुलाकात की. इस दौरान आरजेडी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धिकी, वरिष्ठ RJD नेता श्याम रजक,  जयप्रकाश यादव और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी मौजूद थे. बता दें कि तेजस्वी यादव रविवार को आरजेडी के कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सूबे के सियासी हालातों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिलता इलाज, निरीक्षण के समय मिलता है सब ठीक

Image

हेमंत सोरेन से मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'झारखंड के मा० मुख्यमंत्री आदरणीय बड़े भाई हेमंत सोरेन जी से राँची में मुलाकात के दौरान देश-प्रदेश से जुड़े विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बिहार झारखंड ने ठाना है, मिलकर बीजेपी को भगाना है.'

इससे पहले रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झारखंड में अपने जनाधार और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में जिसका जितना जनाधार होगा उसको उतनी सीट मिलनी चाहिए. हर पार्टी चाहती है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले लेकिन बिहार और झारखंड में हमारी इच्छा है कि सभी महागठबंधन के दल मिलकर बीजेपी को हराएं. 

ये भी पढ़ें-सीनियर IPS अफसरों का मनोबल तोड़ रहे CM नीतीश: सुशील मोदी

 

Image

HIGHLIGHTS

  • दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं तेजस्वी यादव
  • आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से तेजस्वी ने की मुलाकात
  • विपक्षी एकजुटता पर तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से की चर्चा

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejaswi Yadav Hemant Soren Jharkhand political news hemant soren and tejaswi meeting rjd in jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment