एक साथ चुनाव लड़ना है. खासकर क्षेत्रीय दल जिस भी राज्य में मजबूत है, उनको मजबूती के साथ लड़ाई लड़ना है. सभी पार्टियों की चाहत होती है कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन हम विनेबलिटी फैक्टर पर ज्यादा विश्वास रखते हैं. जो जहां भी मजबूत है, वहां उसे मौका मिलना चाहिए. हम अपनी ताकत को बढ़ाएंगे, तभी हम क्या सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हो पाएंगे. लेकिन हमारी कोशिश है हमारी ताकत तो बढ़े. 25 फरवरी को अमित शाह बिहार भी आ रहे हैं, जब से बिहार में उनकी सरकार गिरी है, ये बिहार में उनका तीसरा दौरा होगा. जो ओल्ड बंगाल रहा है, यूनाइटेड बंगाल झारखंड, बंगाल, बिहार, उड़ीसा ये एक राज्य थे.
सीएम सोरेन से मुलाकात करेंगे- तेजस्वी
बीजेपी को डर वहीं से लग रहा है. अभी फिलहाल जो सर्वे हुआ है, उसमें भी बीजेपी की हालत खराब है. 1932 के खतियान से जुड़े सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, हम को इस बारे में जानकारी नहीं है. हम इसलिए यहां आए हैं कि यहां क्या चल रहा है, जानकारी प्राप्त कर के ही कुछ बोल सकें.
झारखंड में हो रहा था खेल
तेजस्वी के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी और जय प्रकाश नारायण यादव भी रांची पहुंचे हैं. आगे बताया राजद का पहले से यहां कार्यक्रम तय था, पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत खराब होने के बाद स्थगित हो गया था. महीने में एक दिन आना तय था, ताकि पार्टी और संगठन के काम को मजबूती मिले. लालू जी अब स्वस्थ हैं, आज वो भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. हमारी कोशिश है सांप्रदायिक शक्तियों को आने वाले समय में, केंद्र सरकार की गद्दी पर जो लोग बैठे हैं, उनको हटाया जाए. आप सब को पता है कि झारखंड में क्या खेला हो रहा था और बीजेपी को एहसास भी नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हो गया, हम तो दूसरे काम में लगे हुए थे.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी का रांची एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
- कहा- CM सोरेन से करेंगे मुलाकात
- बीजेपी पर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand