आज IPL का 19 वां मुकाबला अपने आप में धोनी के लिए खास होने वाला है. आज माही राजस्थान के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में CSK के लिए 200 वां मैच बतौर कप्तानी खेलेंगे. धोनी ऐसा करने वाले पहले आईपीएल में कप्तान भी होंगे तो आज झारखंड के साथ बिहार के भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास मैच होने वाला है. आइए नजर डालते हैं कैप्टन कुल के IPL में बनाए गए कुछ खास रिकार्ड पर.
हिटमैन के बाद सबसे सफल कप्तान
IPL के धोनी दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में जहां मुंबई को पांच बार IPL का खिताब दिलाया है, तो वहीं एमएस ने अपनी कप्तानी में CSK को चार बार चैंपियन बना चुका है. साथ ही उनके कप्तानी में रिकार्ड चेन्नई 9 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है. कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन माही के नाम पर है. कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी IPL में रन मशीन विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन धोनी ने बनाए हैं. उन्होंने अभी तक 4,482 रन बनाया है. जबकि कोहली कप्तान के तौर पर RCB के लिए 4,881 रन बना कर पहले स्थान पर मौजूद हैं.
रोहित के बाद सबसे ज्यादा मैच में दिलाए हैं जीत
टीम इंडिया को दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब 2011 में दिलाने वाले धोनी IPL में जीत के मामले में भी दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी हैं. धोनी ने 207 मैच में कप्तानी करते हुए 123 मैचों में जीत हासिल की है और 83 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था.
रिपोर्ट - पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- आज IPL का 19 वां मुकाबला अपने आप में है खास
- चेन्नई में CSK के लिए 200 वां मैच बतौर कप्तानी खेलेंगे धोनी
- धोनी IPL में जीत के मामले में भी हैं दूसरे स्थान पर
Source : News State Bihar Jharkhand