झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र साहिबगंज में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 13 वर्ष की छात्रा से बार-बार छेड़खानी करता था. मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत भी दी जाती है लेकिन पुलिस की नींद तब टूटती है जब मामले को झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उठाया. पत्र में प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि वह एक छात्रा के साथ छेड़खानी करता था. छात्रा ने प्रधानाध्यापक की हरकतों से तंग आकर स्कूल जाना ही बंद कर दिया. जब उसके पिता द्वारा उससे स्कूल ना जाने का कारण पूछा गया तब सारी बात सामने आई.
पुलिस के समक्ष किए गए शिकायती पत्र के मुताबिक, छात्रा को प्रधानाध्यापक परेशान करता था. पिता से शिकायत करने पर पिता के द्वारा गांव के लोगों से बात बताई गई. जब ग्रामीणों द्वाार प्रधानाध्यापक से बात करना चाहा गया तो प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रामीणों के भी गंदी-गंदी गालियां दी गईं. मामले को जब झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उठाया तब मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार किया गया.
बाबूलाल मरांडी ने तहरीर के साथ ट्वीट किया, 'यह पत्र एक लाचार पिता ने थाना प्रभारी बरहेट - साहिबगंज को लिखा है. पत्र पढ़कर दिल दहल जा रहा है. आरोप है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पंचकठिया का प्रधानाध्यापक मो. शमशाद अली एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का बार बार प्रयास करता है. जब बेटी ने यह बात घरवालों को बताई और बात आगे बढ़ी तो अन्य छात्राओं ने भी आगे आकर अपनी आपबीती सुनाई.'
उन्होंने आगे लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी का यह निर्वाचन क्षेत्र है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी इस मामले में स्वतः संज्ञान लेंगे और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहेंगे. शिक्षक की जाति या धर्म देखकर कार्रवाई में कोताही नहीं होनी चाहिए.'
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
मामले में बाबूलाल मरांडी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साहिबगंज जिले की पुलिस ने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'महाशय, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
HIGHLIGHTS
- छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक करता था छेड़छाड़
- छात्रा ने डर से स्कूल जाना छोड़ा
- पुलिस के समक्ष छात्रा ने की शिकायत
- बाबूलाल मरांडी ने भी उठाया मामला
- आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Source : News State Bihar Jharkhand