गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को अचानक चार छात्राओं की तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें से इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई थी और तीन छात्राओं का इलाज अभी चल रहा है. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग मे हड़कंप मच गया है. डीसी के निर्देश पर एसडीएम और शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया है. जो की स्कूल में जांच के लिए पहुंचे.
खाद्य पदार्थ का लिया गया सैंपल
कांडी कस्तूरबा विद्यालय का जांच करते अधिकारी जाब कमेटी के साथ जांच करने पहुंची तो मौत के कारणों का वृहद जांच की आखिर छात्राएं अचानक कैसे बीमार पड़ गई. वहीं, विद्यालय में एसडीओ राज महेश्वरम ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान किचन के पीछे लगे गंदगी के अंबार को देख एसडीओ भड़क उठे और सभी की फटकार लगा दी. एसडीओ के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के द्वारा खाद्य पदार्थ का सैंपल भी लिया गया.
आज ही की गई विद्यालय की सफाई
आपको बता दें कि स्कूल में मौजूद छात्राओं ने बताया कि मामला बढ़ता देख विद्यालय परिसर की आज ही सफाई की गई है. यहां तक की खाद्य सामग्री में पुराना स्टॉक नहीं पाया गया सभी खाद्य सामग्री शुक्रवार को ही विद्यालय में लाया गया था. एसडीओ ने छात्राओं से पठन पाठन, भोजन सहित रहन-सहन के बारे में भी पूछताछ की है.
अभिभावकों को समझाने की की गई कोशिश
वहीं, इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि छात्राओं से बात की गई है. उनसे ये कहा गया है कि अगर किसी प्रकार की कोई कमी या लापरवाही पाई जाती है तो तुरंत हमें और अन्य पदाधिकारियों को फोन कर जानकारी दें सकती हैं. दूसरी तरफ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों को एक साथ बैठाकर छात्राओं को घर नहीं ले जाने को लेकर समझाया गया.
आरोपी पर जल्द होगी कार्रवाई
इस मामले में जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर किस परिस्थिति में छात्रा की मौत हुई है. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. जांच के बाद पूछे जाने पर एसडीओ राज महेश्वरम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट दिया जाएगा. आरोप परिलक्षित होने पर आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- खाद्य पदार्थ का लिया गया सैंपल
- आज ही की गई विद्यालय की सफाई
- अभिभावकों को समझाने की कोशिश
- आरोपी पर जल्द होगी कार्रवाई
Source : News State Bihar Jharkhand