गढ़वा में सुख गई लाइफ लाइन कहे जाने वाली नदी, बूंद - बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

गढ़वा शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली दानरो नदी का पानी सुख जाने के कारण पानी का लेयर निचे चला गया है. जिला मुख्यालय से होकर गुजरी दानरो नदी सुख गई है. जिससे शहर में जल संकट की समस्या उतपन्न हो गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nadi

दानरो नदी( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

गढ़वा शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली दानरो नदी का पानी सुख जाने के कारण पानी का लेयर निचे चला गया है. जिला मुख्यालय से होकर गुजरी दानरो नदी सुख गई है. जिससे शहर में जल संकट की समस्या उतपन्न हो गई है. गढ़वा शहर की आबादी लगभग 50 हजार है और इसी शहर से होकर गुजरी है लाइफ लाइन माने जाने वाली दानरो नदी. इस वर्ष यह नदी पूरी तरह से सुख गई है. जिससे पानी का लेयर पाताल में चला गया है. इस नदी के सूखने से नगर परिसद क्षेत्र के कई इलाके में जल संकट उतपन्न हो गया है. 

बोरिंग के बावजूद पानी का जल स्तर जा रहा नीचे

हालांकि नगर परिसद की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पाइप लाइन से पानी का कनेक्शन आम लोगों को दिया जा रहा है. जिससे आमलोगों को राहत तो मिल रही है लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी है जहां अभी भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. जिसकी वजह ये है कि बोरिंग के बावजूद पानी का जल स्तर लगातर नीचे जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि दानरो नदी हमारी लाइफ लाइन है. गढ़वा में इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण समय से पहले नदी सुख गई. जिससे यह स्थिति उतपन्न हुई है. लोगों ने कहा कि जन प्रतिनिधियों से आग्रह है कि वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि शहवासियों को पानी मिल सके.

यह भी पढ़ें : राजनीतिक परिवार से तालुक रखने वाली ये महिला आज दाने दाने को है मोहताज, पति ने भी छोड़ दिया साथ

एक सौ 13 करोड़ की लागत से डीपीआर जा रहा है बनाया

इस मामले पर नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी ने कहा कि दानरो नदी सुख गई है. इस नदी में हमेशा पानी रहे इसके लिए एक सौ 13 करोड़ की लागत का डीपीआर बन रहा है ताकि पानी का लेयर बना रहे. वहीं, सभी लोगो को वाटर हरवेस्टिंग के नियम का पालन करने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही जहां पानी की समस्या है, उन्हें टेंकर से पाइप लाइन से पानी दी जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • लाइफ लाइन माने जाने वाली दानरो नदी का पानी सुख गया
  • इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण समय से पहले सुख गई नदी
  • नदी के सूखने से कई इलाके में जल संकट हो गया उतपन्न 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Garhwa News garhwa crime news Garhwa Police danro river
Advertisment
Advertisment
Advertisment