दुमका हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इसी जानकारी सोमवार को दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने दी. गौरतलब है कि इस मामले एक और आरोपी को 23 अगस्त को को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोप है कि उसने ही दुमका में 12वीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर आग के हवाले कर दिया था. घटना में पीड़ित लड़की ने 28 अगस्त को जलने के कारण दम तोड़ दिया था.
Jharkhand | Naeem alias Chhotu Khan, the second accused in Dumka murder case, has been arrested. After presenting the accused in Dumka court, he was sent to jail: Dumka SP Amber Lakra https://t.co/Fu6bDvGAOd pic.twitter.com/J2qdAW9iKf
— ANI (@ANI) August 29, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की एसआईटी गठन करने की मांग
इस घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कहा है कि जिस तरह एक बदमाश ने उसके घर में घुसकर लड़की को आग लगा दी, उससे हमारा समाज और झारखंड शर्मसार है. हेमंत सोरेन सरकार में राज्य में महिलाओं के खिलाफ 1000 से अधिक घटनाएं हुईं. मैं इस सरकार से एक एसआईटी गठित करने की मांग करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सेरोन सरकार में राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
The way a rogue entered her house & set the girl on fire, our society & Jharkhand are ashamed of it. In the Hemant Soren govt, over 1000 incidents against women in the state took place. I demand this govt to set up an SIT. No one is safe in the state: Jharkhand ex-CM Raghubar Das pic.twitter.com/YWaNkWuzwi
— ANI (@ANI) August 29, 2022
CM सेरोन बोले, फ़ास्ट ट्रैक में चलेगा केस
दुमका हत्याकांड को लेकर राज्य में जारी तनाव के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस महानिदेशक को भी इस मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.
अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है।
पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 29, 2022
Source : News Nation Bureau